पीएम आवास के लिए ली जा रही थी घूस, डीएम के छापे में खुली पोल, 3 गिरफ्तार
बरेली, 14 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की हर व्यक्ति के पास अपना घर हो, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की और देश भर में करोड़ों लोगों के घर का सपना साकार हुआ। लेकिन जिस कार्यालय से पीएम आवास योजना का लाभ मिलता है वहां सबकुछ दलालों के जरिए होता है।
दरअसल डूंडा कार्यालय पर आज अचानक डीएम रविंद्र कुमार ने छापा मारा। डीएम के छापे से हड़कंप मच गया। वहां लगी भीड़ और दलालों को डीएम ने धर दबोचा। जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला वो बिचौलिए है और डूंडा अधिकारियों के खासमखास है। डीएम ने फौरन पुलिस बुलाकर उन तीनों को उनके हवाले कर दिया।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय कार्यालय परिसर में कुछ लोग अनाधिकृत रूप से पाए जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। जिस पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार मौके पर उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जाँच करने पर पर्याप्त साक्ष्य मिल गये, जिसमें प्रथम दृष्टया उनका दलाल होना पाया गया।
जिस पर जिलाधिकारी ने उनके विरुद्ध नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने के आदेश परियोजना अधिकारी डूडा को दिये। जिसके क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट एवं परियोजना अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी कार्यालय में अनाधिकृत व्यक्ति/दलालों की उपस्थिति पायी जाती है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालयों में ऐसे लोगों का प्रवेश वर्जित रहे।
डूडा कार्यालय से वेदपाल, आयुष और सुरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। परियोजना अधिकारी की ओर से उनके खिलाफ छल करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनके पास से 3.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।