नैनीताल हाइवे पर आग का गोला बनी कार, 8 लोग ज़िंदा जले, देखे वीडियो

बरेली, 10 दिसंबर। यूपी के बरेली में नैनीताल हाइवे पर डंपर से टकराकर एक कार आग का गोला बन गई। जिसमे एक बच्चे समेत 8 लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाओ कार्य में लग गए। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नैनीताल हाइवे पर हुए इस हादसे में एक बच्चे समेत 8 लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई है।

बताया जा रहा है जिस वक्त दोनो वाहनों की टक्कर हुई उस दौरान वहां तेज धमाका हुआ। जिसके बाद आस पास के गांव के लोग सड़क पर आ गए और दोनो वाहनों में आग लगी देख पुलिस को सूचना दी। एसएसपी ने बताया की भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नैनीताल हाइवे पर शादी समारोह में शामिल होकर कुछ लोग अल्टिका कार से वापिस जा रहे थे। तभी अचानक कार का टायर फट गया, जिसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनो वाहनों में भीषण आग लग गई। जिस वजह से कार सवार लोगो को कार से बाहर निकलने का मौका ही नही मिल। पाया। जिस वजह से कार में सवार सभी लोगो की आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई।

जैसे ही आग लगने की सूचना कार सवार लोगो के परिजनों को लगी तो वो भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी होते ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ, भोजीपुरा थाने के इंस्पेक्टर, अग्निश्नमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद कार से शवों को बाहर निकाला गया।

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया की भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नैनीताल हाइवे पर भोजीपुरा के पास में हाइवे पर एक एक्सीडेंट हुआ है। बड़ी ही दुखद घटना है। इसमें एक अल्टिका कार से एक परिवार शादी समारोह से शामिल होकर अपने घर वापिस जा रहा था। तभी कार की दूसरे साइड से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। उसी दौरान दोनो वाहनों में आग लग गई। गाड़ी सेंट्रल लॉक थी, जिसके कारण कार के अंदर सवार सभी लोगो की मौत हुई है। अभी तक जो शव निकाले गए है उसमे एक बच्चे समेत 8 लोगो के शव निकाले गए है। इन सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

By Anup