मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की 260 करोड़ की 144 आवासीय और अनावासीय परियोजनाओं का किया लोकार्पण

लखनऊ, 25 अगस्त। यूपी के मुख्यमंत्री जो कहते है वो करते है। इस बार योगी ने यूपी पुलिस को करोड़ों की सौगात दी है। उन्हे रहने के लिए अच्छे आवास, हाईटेक ऑफिस दिए गए है। इसके लिए सीएम योगी ने ढाई सौ करोड़ से अधिक रूपए यूपी पुलिस के लिए खर्च किए है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोक भवन में 260.02 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई पुलिस की 144 आवासीय और अनावासीय परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस वालों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल पहले उत्तर प्रदेश की गिनती देश के बीमारू राज्यों में होती थी। विकास की कोई सोच नहीं थी। कानून-व्यवस्था बदतर थी। आज यूपी की कानून-व्यवस्था पूरे देश के लिए एक नजीर है। सरकार ने पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 6000 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया तो 1.62 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती भी की। बरेली में भी 200 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाली 8 बैरक, प्रसासनिक भवन और क्राइम ब्रांच ऑफिस का मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस दुनिया का सबसे बड़ा पुलिस बल है, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इसके आधुनिकरण की दिशा में कोई कार्य नहीं किया बल्कि प्रदेश में पीएसी की 54 कंपनी समाप्त कर दी थी। प्रदेश में एक भी महिला बटालियन नहीं थी और एसडीआरएफ का गठन तक नहीं किया गया। हमारी सरकार ने प्रदेश में विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के अलावा तीन महिला बटालियन और एसडीआरएफ की तीन बटालियन का गठन किया।

 

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *