Brain champions के बच्चों ने अबेकस में दुबई में रचा इतिहास


Brain champions बरेली के बच्चों ने जीता अंतरराष्ट्रीय अबेकस कंपटीशन मैं ट्रॉफी गोल्ड और सिल्वर मेडल


बरेली, 16 अप्रैल। ब्रेनोब्रेन कंपनी द्वारा हाल ही में दुबई में हुई अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता मै लगभग 24 देशों के 10000 बच्चों ने ऑनलाइन पार्टिसिपेट किया जिसमें से बरेली के ब्रेन चैंपियन इंस्टिट्यूट के बच्चों ने धाक जमा दी।

आदित्य श्रीवास्तव, रिद्धि और रुद्रांश कपिल ने Champions Trophy जीत कर मिसाल कायम की। वहीं दूसरी तरफ आदया भाटिया ,अरव पाल, चारु, मानविक बंसल , निकुंज ,पलाक्षा खुराना ,सुभान अली ने गोल्ड medal जीते और इसके साथ ही Advik सिंह भार्गव और सारण्य ने सिल्वर मेडल जीत कर बरेली का नाम रोशन किया l मैथमेटिशियन अमित चौधरी ने बच्चों को ट्रॉफी और मेडल देकर मनोबल बढ़ाया l ब्रेन चैंपियन की Owner गीतिका बत्रा ने कहा Abacus का यह कोर्स बच्चों में ना सिर्फ इनकी calculation की स्पीड को बढ़ाता है बल्कि बच्चों की communication भी improve करता है बच्चे स्कूलों में 90% सिलेबस इंग्लिश में पढ़ते हैं और 90% घरों में हिंदी बोलते हैं जिससे वह सब्जेक्ट समझ कर नहीं रट के पास करते हैं जिससे उनका मानसिक विकास नहीं हो पाता l उन्होंने कहा कि ब्रेन चैंपियन इंस्टिट्यूट में बच्चों के हॉलिस्टिक डेवलपमेंट में काम किया जाता है जो बच्चों के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है l

By Anup