डेढ़ ओवर में ही जीत गई विद्या भवन की टीम
दूसरा दिनः चतुर्थ श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट

7.4 ओवर में मात्र 19 रन बना पाई बेदी इंटरनेशनल की पूरी टीम

-दो रन खर्च कर पांच विकेट लेने वाले अब्दुल बने मैन आफ द मैच
-बल्लेबाजी के बाद बेदी के गेंदबाजों ने एक्स्ट्रा के रूप में 12 रन दिए


बरेली, 17 अप्रैल। एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से चतुर्थ श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार (16 अप्रैल) को एक ही मैच खेल गया। जिसमें विद्या भवन और बेदी इंटरनेशनल स्कूल की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। बेदी के खिलाड़ियों ने 19 रन बनाए। विद्या भवन की टीम ने 1.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बना जीत हासिल कर ली। सिर्फ दो रन खर्च कर पांच विकेट हासिल करने वाले विद्या भवन के गेंदबाज अब्दुल जब्बाद को मैन आफ द मैच चुना गया।
एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में विद्या भवन और बेदी इंटरनेशनल स्कूल की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। बेदी इंटरनेशनल की टीम ने टास जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। बेदी के बल्लेबाज आठ ओवर तक भी विद्या भवन के गेंदबाजों के नहीं सामने टिक पाए। पूरी टीम 7.4 ओवर में मात्र 19 रन बना कर पैवेलियन लौट गई। उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया। बेदी के लिए तोहफे में एक्स्ट्रा के रूप में विद्या भवन के खिलाड़ियों ने 6 रन दिए। टीम के लिए यह सबसे ज्यादा रन थे। बेदी की पारी बिखेरने में विद्या भवन के गेंदबाज अब्दुल जब्बाद का विशेष योगदान रहा। अब्दुल ने 3.4 ओवर में एक मेडन ओवर फेंका और सिर्फ दो रन खर्च कर पांच विकेट हासिल किए। दक्ष चंदेल ने चार रन देकर दो विकेट लिए और सौरभ कुमार ने 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया। 19 रन का पीछा करने उतरी विद्या भवन की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 1.3 ओवर में जीत दर्ज कर ली। इसमें कप्तान सिद्धार्थ पाल 2 रन और लक्ष्य शर्मा ने आठ रन बनाए। बेदी के खिलाड़ियों ने विद्या भवन की टीम को 12 रन एक्स्ट्रा के तोहफे में दिए। इसमें 2 नोबाल, 5 बाइड बाल और 5 रन बाई के शामिल हैं।

——-

चतुर्थ श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज
17 अप्रैल——–
मैच 4- 8.00 बजे- मुकुंद इंटरनेशनल विरुद्ध डीपीएस
मैच 5- 12.30 बजे- केवी एयरफेर्स विरुद्ध एसआर इंटरनेशनल

By Anup