स्मार्ट सिटी की निर्माणाधीन परियोजनाओं स्काई वॉक, म्यूजिकल फाउटेंन व फूड कोर्ट का कमिश्नर ने किया स्थलीय निरीक्षण

स्मार्ट सिटी की निर्माणाधीन परियोजनाओं स्काई वॉक, म्यूजिकल फाउटेंन व फूड कोर्ट का कमिश्नर ने किया स्थलीय निरीक्षण

निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने पर मण्डलायुक्त ने फूड कोर्ट की कार्यदायी संस्था पर लगाया 01 लाख का जुर्माना

स्काई वॉक की गुणवत्ता की जांच आईआईटी से कराने तथा आमजन हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दिये निर्देश

स्काई वॉक को आकर्षण का केन्द्र बनाने के उद्देश्य से सेल्फी प्वाईट बनाने तथा सौन्दर्यीकरण हेतु नियुक्त किये जायेंगे विशेषज्ञ

बरेली, 12 दिसम्बर। मण्डलायुक्त द्वारा बरेली स्मार्ट सिटी की निर्माणाधीन 03 परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन परियोजनाओं को इसी साल पूरा करने का टारगेट स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अफसरों और कार्यदायी एजेंसियों को दिया गया है। सभी कार्यदायी संस्थाओं को 31 दिसंबर तक हर हाल में निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए गये हैं। मण्डलायुक्त द्वारा निरीक्षण के निम्नवत् निर्देश दिये गये।

फूड कोर्ट

बरेली स्मार्ट सिटी द्वारा जनपदवासियों हेतु डीडीपुरम में फूड कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना के अन्तर्गत खाद्य पदार्थो की बिक्री हेतु आवंटित किये जाने हेतु दुकानें, टू-वीलर पार्किंग एरिया, आमजन हेतु बैठने का स्थान तथा ग्रीन एरिया आदि का निर्माण किया जा रहा है। मण्डलायुक्त द्वारा इस परियोजना औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि इन दुकानों के आंवटन से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि समस्त दुकानो में एकरूपता परिलक्षित हो। ओपन एरिया में घास तथा पौधे लगाये जाने पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा आगन्तुको की सुगमता हेतु फूड कोर्ट के पास बनी मल्टीलेवल कार पार्किंग का फूड कोर्ट के अन्दर से ही रास्ता बनाया जाये। साथ ही मण्डलायुक्त ने फूड कोर्ट हेतु कार्यदायी संस्था द्वारा बनायी जा रही दुकानों की गुणवत्ता भी परखी। निर्माण में प्रयोग किये जा रहे लोहे के पाईप आदि पर जंग लगी पायी गयी तथा अन्य सिविल कार्य भी गुणवत्तापूर्ण नही पाये गये, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा कार्यदायी संस्था पर 01 लाख का जुर्माना भी लगाया गया।

स्काई वॉक

शहर के पटेल चौक पर 11.18 करोड रूपये से स्काई वॉक का निर्माण किया जा रहा है। 15 अप्रैल 2022 को ग्रो एवर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। 30 नवंबर 2023 को कंपनी को स्काई वॉक का निर्माण कार्य पूरा करना था, लेकिन कंपनी अभी तक उसका निर्माण पूरा नहीं कर सकी है। जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित कार्यदायी संस्था व अधिकारीगण को परियोजना को 31 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कि आगामी वर्ष में शहर के लोगों को स्काई वॉक परियोजना का फायदा मिल सके। इसी के साथ मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि स्थल पर सेल्फी प्वाईंट, वेंडिग जोन आदि की व्यवस्था की जाये। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देशित किया गया कि स्काई वॉक की गुणवत्ता की जांच आईआईटी द्वारा करायी जाये तथा आमजन हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें। व्यापार मण्डल से बैठक कर यह सुनिश्चित किया जाये कि आस-पास के व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों तथा बीएससीएल की एकरूपता से ब्राडिंग की जाये।

म्यूजिकल फाउटेंन

शहर के गांधी उद्यान में म्यूजिकल फाउटेंन का निर्माण किया गया है, जिससे पार्क में घूमने आये बच्चो व अन्य लोगों का मनोरंजन हो सके। मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि म्यूजिकल फाउटेंन के सौदर्यीकरण हेतु आस-पास की जगह-जगह पर उग रही घास की कटाई छटाई कराकर व्यवस्थित किया जाये तथा झाड़ियां कांटी जायें। फाउटेंन के पीछे मुख्य दीवार पर कराये गये 3-डी पेन्टिग कार्य को पुनः कराने के उपरान्त ही कार्यदायी संस्था का भुगतान किया जाये, इसके अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया जाये कि लाईट एवं म्यूजिक समय से चलें तथा उनका रख-रखाव भी सुचारू रूप से हो।

Tags: स्मार्ट_सिटी, बरेली, स्काई_वॉक, म्यूजिकल_फाउटेंन, फूड_कोर्ट, निरीक्षण, गुणवत्ता, जुर्माना, इंफ्रास्ट्रक्चर, निर्माणाधीन_परियोजना, मण्डलायुक्त, इंजीनियरिंग, ग्रो_एवर_इंफ्रा_प्राइवेट_लिमिटेड, निर्देश, गांधी_उद्यान, भूमि, सुरक्षा, सौंदर्य, विशेषज्ञ, सेल्फी_प्वाइंट, व्यापार, ब्रांडिंग, भुगतान, डीडीपुरम, टू-वीलर_पार्किंग, आमजन, ग्रीन_एरिया, जनपदवासियों, खाद्य_पदार्थ, ब्रांडिंग, निगम, सुरक्षा_पुनरावलोकन, वैशिष्ट्य, संस्था, जनपद, प्रक्रिया, सम्पूर्णता, व्यापार_मण्डल, सूचारू_रूप, वेंडिग_जोन, लाईट_एवं_म्यूजिक_समय

By Anup