145 करोड़ से बरेली मंडल में शॉपिंग कांप्लेक्स की तर्ज पर विकसित हो रहे किसान कल्याण केंद्र

कमिश्नर ने किसान कल्याण केंद्रों की समीक्षा कर तेजी लाने के दिए निर्देश

11 किसान कल्याण केंद्र बनकर तैयार, एक की छत के नीचे मिलेंगी खाद बीज और दवाएं

बरेली मंडल में बनेंगे 17 किसान कल्याण केंद्र, बिथरी में केंद्र बनाने को 121.87 लाख का प्रस्ताव

बरेली, 12 दिसंबर। शॉपिंग मॉल की तर्ज पर बरेली मंडल में किसान कल्याण केंद्र बनाए जा रहे हैं। अब किसानों को एक ही छत के नीचे खाद बीज, दवा समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी। कमिश्नर ने चारों जिलों में निर्माणाधीन और निर्मित किसान कल्याण केंद्रों की समीक्षा की। बरेली मंडल में 145 करोड़ से 17 किसान कल्याण केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसमें बिथरी ब्लॉक को छोड़कर सभी अन्य सभी 16 ब्लॉक में केंद्र निर्माणाधीन हैं या बन चुके हैं। बिथरी के केंद्र का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वहां 121. 87 लाख की लागत से किसान कल्याण केंद्र बनाया जाएगा। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में किसान कल्याण केंद्र तैयार किए जा रहे हैं। इससे किसानों को एक ही छत के नीचे सब सुविधाएं मिल जाएंगी। उन्हें जरूरी सलाह भी मिलेगी। जिससे वह अपनी फसलों की सुरक्षा कर और अधिक उत्पादन कर सकेंगे।

सबसे ज्यादा शाहजहांपुर में बनाए जा रहे हैं किसान कल्याण केंद्र, पीलीभीत में बनकर तैयार

कमिश्नर ने बताया कि बरेली के भोजीपुरा, मझगवां, बहेड़ी, बिथरी, भुता, बदायूं के बिसौली, दातागंज, जगत, शाहजहांपुर में कलान, भांवलखेड़ा, ददरौल, मदनापुर, मिर्जापुर, पीलीभीत में बीसलपुर, पूरनपुर और मरौरी ब्लॉक में किसान कल्याण केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसमें पीलीभीत की तीनों ब्लॉक में किसान कल्याण केंद्र बनकर तैयार हो गए हैं। मुरादपुर शाहजहांपुर के मुरादपुर बदायूं के जगत और बरेली के मझगवां बहेड़ी और भुता में किसान कल्याण केंद्र निर्माणाधीन है।

खाद बीज और दवाओं के लिए किसानों को नहीं काटने होंगे जिला मुख्यालय के चक्कर

कमिश्नर ने बताया कि किसानों को उनके आसपास ही उनकी जरूरत की चीज मिल जाए। इसको ध्यान में रखते हुए किसान कल्याण केंद्र विकसित किये जा रहे हैं। चयनित ब्लॉक में 25 वर्ग मीटर लंबे और 30 मीटर चौड़े भूमि में किसान कल्याण केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। बिथरी और भुता में 121.87 लाख की लागत से किसान कल्याण केंद्र बनाए जा रहे हैं। अन्य ब्लॉकों में 80.14 लाख की लागत से किसान कल्याण केंद्र विकसित हो रहे हैं। चारों जिलों के जिला कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसान कल्याण केंद्र में किसानों की जरूरत की सभी खाद बीज और दवाएं मुहैया कराएं। इससे किसान अपना उत्पादन बढ़ाकर आमदनी को दोगुना कर सकें।

टैग्स:
#Bareilly #ShoppingComplex #KisanKalyanKendra #CommissionerDirective #Agriculture #Farmers #Development #YogiGovernment #BareillyNews #UttarPradesh #बरेली #किसानकल्याणकेंद्र #कमिश्नरनिर्देश #कृषि #किसान #विकास #योगीसरकार #बरेलीसमाचार #उत्तरप्रदेश

By Anup