प्रधानमंत्री मोदी को मुबारकबाद, 2024 में भाजपा की सशर्त मदद करने को तैयार: मौलाना तौकीर रज़ा

फिलिस्तीन में इजराइल द्वारा मासूमों, बच्चों ,औरतों पर हो रहे जुल्म और कत्ल पर मगफिरत,और अमन के लिए 17 नवम्बर को होगी इज्तेमाई दुआ

बरेली, 16 नवंबर। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बीच फिलिस्तीन में भारत सरकार द्वारा मदद पहुंचाई गई है। भारत की इस पहल को लेकर मुस्लिम समुदाय प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहा है। इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर राजा ने बरेली शरीफ की दरगाह आला हजरत स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद दी। तौकीर रज़ा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हुए हैं वह 2024 में भी भाजपा के चुनाव में मदद करेंगे लेकिन उन्होंने इसके लिए एक बड़ी शर्त रख दी है। अब देखना ये है कि क्या पीएम मोदी इस शर्त को मानते है या नही……

दरअसल फिलिस्तीन में महिलाओं और बच्चों के कत्ल किए गए है। जिसको लेकर तौकीर रज़ा ने आज अपने दरगाह आला हजरत स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा की वो कल यानी जुमें के दिन सामूहिक प्रार्थना करने जा रहे है जिसमे हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। पहले यह सभा इस्लामिया ग्राउंड में होनी थी लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी और अब यह सभा नौमहला मस्जिद में होगी। वही इस्लामिया ग्राउंड की परमिशन नहीं मिलने पर तौकीर राजा ने पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रशासन नहीं चाहता कि हिंदू मुस्लिम एक साथ प्रार्थना करें मिलकर बैठे। प्रशासन को ऐसा होने में सांप्रदायिक खतरा नजर आता है। जिस वजह से प्रशासन ने इस्लामिया ग्राउंड की जगह नौमहला मस्जिद को चुना है ताकि मस्जिद का नाम सुनकर हिंदू प्रार्थना सभा में ना आए।

तौकीर रज़ा ने कहा कि बहुत सारे हिंदू समाज के लोग ऐसे हैं जो शांति चाहते हैं और उसी को लेकर फिलिस्तीन के समर्थन में यह सामूहिक प्रार्थना रखी गई है। इसमें फिलिस्तीन के लिए दुआ की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा फिलीस्तीन को मदद पहुंचाई गई है। जिसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा इजरायल से कोई संबंध नहीं रखती है, इजरायल को देश मानने से इंकार कर देती है और इजरायल से अपने एंबेसडर वापस बुला लेती है तो हम भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हुए हैं, और आने वाले 2024 के चुनाव में भी हम भाजपा की मदद करने को तैयार है।

दरअसल फिलिस्तीन में इजराइल द्वारा मासूमों, बच्चों ,औरतों पर हो रहे जुल्म और कत्ल पर मगफिरत,और अमन के लिए 17 नवम्बर को आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा द्वारा इस्लामिया इंटर कालेज मैदान में आयोजित किए जाने वाले इज्तेमाई दुआ के कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा परमीशन न दिए जाने की वजह से स्थान परिवर्तित कर नौ महला मस्जिद कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए मौलाना ने कहा के बरेली पूरी दुनिया के सुन्नी मुसलमानों का केंद्र है। इस वजह से दुनियां में कही भी जुल्म हो रहा हो तो हमारी जिम्मेदारी है के हम जुल्म के खिलाफ़ आवाज उठाएं, लोगो की मदद करे। अगर कुछ नही कर सकते तो उन के हक में दुआ करे। इजराइल द्वारा फिलिस्तीन में मासूम बच्चों,औरतों का कत्ल ए आम किया जा रहा है। हजारों बेकसूर मारे जा चुके हैं। उनकी मगफिरत और मस्जिद ए अक्सा की आजादी के लिए हमने इस्लामिया इंटर कालेज मैदान में इज्तेमाई (सामूहिक) दुआ रखी थी लेकिन जिला प्रशासन ने हमे अनुमति नहीं दी हम अमन में यकीन रखते हैं कोई टकराव नहीं चाहते इस लिए कल बाद नमाज़ ए जुमा नौ महला मस्जिद में इज्तेमाई दुआ की जायेगी। उन्होंने औरतों से अपील की के अपने घरों में रहकर कम से कम एक पारा कुरान पढ़े, आयत ए करीमा का व्रत करें, साथ ही जो लोग इज्तेमाई दुआ में शामिल नहीं हो रहे अपनी अपनी मस्जिदों में भी बाद नमाज़ ए जुमा दुआ करें। उन्होंने कहा के अमेरिका समेत सभी मुल्कों में इजराइल के इस जुल्म के खिलाफ़ प्रदर्शन हो रहे है, लेकिन सऊदी अरब ने फिलिस्तीन में जुल्म पर ठीक किरदार अदा नही किया दुनिया के मुसलमानों को सऊदी के खिलाफ़ आवाज उठाना चाहिए। मौलाना ने कहा के नौमहला मस्जिद में बाद नमाज़ ए जुमा 2.30 पर दुआ होगी जो लोग फिलिस्तीन में हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ़ है मासूम बच्चों औरतों के कत्ल किए गए लोगो के हक में दुआ करना चाहते है वह बाद नमाज़ ए जुमा इस दुआ में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा के सरकार ने इजराइल फिलिस्तीन पर शुरू में ठीक किरदार अदा नही किया लेकिन बाद में फिलिस्तीन में मदद भेजने के काम किया यह अच्छा कदम था हम सरकार से अपील करते है के इजराइल से सभी सम्बंध समाप्त करे।

जिला प्रशासन पर बोलते हुए कहा कि सरकार के दवाब में हमे ग्राउंड में इज्तेमाई दुआ की परमीशन नही दी गई है यह तकलीफ़ दे है। हम टकराव नहीं चाहते थे इसलिए सहमती से नौमाहला में इज्तेमाई दुआ रखी गई है। मस्जिद के अंदर नमाज़ अदा करने और दुआ शामिल होने पर किसी को न रोका जाए। उन्होंने कहा के देश में नफरत का माहौल बना दिया गया है। कुछ लोगो के मानसिकता इतनी गिर गई है के वह इजराइल के साथ इस लिए हमदर्दी रख रहे है क्योंकि उनकी सोच यह है के फिलिस्तीन में मारे गए लोग मुसलमान है। ऐसे लोग इंसानियत के दुश्मन है। देश में आपसी भाई चारे के दुश्मन है। ऐसे लोग एक खास सोच के पालन करने वाले है जो देश में नफ़रत में अपना फायदा देखते हैं। ऐसे लोगो पर सरकार का हाथ है इस लिए वह नफ़रत फैला कर भी आज़ाद घूमते है। तो दूसरी तरफ फिलिस्तीन में जुल्म के खिलाफ़ एक छोटा सा स्टेटस लगाने पर भी बच्चो को जेल भेजा गया यह मानसिकता देश हित में नही हो सकती। वही प्रेस वार्ता में नदीम खान,मुनीर इदरीसी,नदीम कुरैशी,मुदस्सर मिर्जा,फरहत खान मौजूद रहे।

टैग्स: आईएमसी, मौलाना तौकीर रज़ा, भाजपा, इजराइल, एंबेसडर, 2024, भूमिका, फिलिस्तीन, राहत सामग्री, प्रधानमंत्री मोदी, कत्लेआम, सामूहिक प्रार्थना, Maulana Tauqeer Raza, BJP, Israel, Ambassador, 2024, Role, Palestine
Relief materials, Prime Minister Modi, Massacre, Collective prayer, loksbha2024election

By Anup