स्वाभिमान टीवी डेस्क। मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना की रहने वाली बेटी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत की बेटियां किसी से कम नहीं है। पूजा तोमर ने दुनियां की सबसे बड़ी एमएमए फाइटिंग कंपनी यूएफसी में ब्राजील कीरायने डास सांतोस को हरा कर जीत दर्ज की है, बता दें पूजा तोमर ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला फाइटर है।
पहली फाइट रहीं पूजा ने 52 किलो भारवर्ग में ब्राजील की रायने डास सांतोस को 30-27, 27-30, 29-28 से हराया है। पूजा तोमर इस्से पहले भी वुशू में पांच बार की चैंपियन रह चुकी है। पूजा तोमर का कहना है कि यह मेरी जीत नहीं है। यह जीत सभी भारतीय फैंस और सभी भारतीय सेनानियों के लिए है। हम जल्द ही UFC चैंपियन बन जाएंगे, मैं भारतीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान के लिए बहुत उत्साहित थी और सपना जब पूरा हुआ तो गर्व भी महसूस हुआ।
UFC के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एशिया के प्रमुख केविन चांग ने कहा, पूजा तोमर भारत में महिला एमएमए की अग्रणी हैं और उनकी जीत ने इतिहास रच दिया। भारत में फाइटिंग मैच महिलाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की एक लंबी परंपरा रही है, और UFC 2013 से महिलाओं को एक मंच दिया है। बता दें कि यूएफसी का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एसडी और एचडी (अंग्रेजी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एसडी और एचडी (तमिल / तेलुगु) पर देख सकते हैं।