स्वाभिमान टीवी डेस्क। बीते दिनों बॉलीवुड की अभिनेत्री और नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ की एक महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद महिला सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद इस बात का बेहद विरोध हो रहा है। इस बीच एक किस्सा और सुर्खियों में आ रहा है, एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार जब 2022 में ऑस्कर अवार्ड के अनाउंसमेंट के दौरान विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को स्टेज पर जाकर थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद यह खबर इंटरनेशन स्तर पर खूब सुर्खियों में रही थी। क्रिस तब विल स्मिथ से अलग हो चुकी उनकी पत्नी के खर्चों को लेकर मजाक कर रहे थे। उस समय कंगना ने विल द्वारा थप्पड़ मारने वाली बात का समर्थन किया था और कंगना की वही पुराने पोस्ट के स्क्रीनशॉट को अब शेयर किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

CISF की महिला कॉन्स्टेबल ने मारा थप्पड़
बता दें, अभिनेत्री और वर्तमान में मंडी सीट से सांसद कंगना रणौत को CISF की महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था। इस की वजह कंगना द्वारा दिया गया ₹100-100 रुपये में आकर धरने पर बैठने वाला बयान था। क्योंकि उस समय महिला कॉन्स्टेब की मां किसान आदोलन में बैठी थी। कंगना रनौत ने ऑस्कर 2022 के वक्त वहां हुई घटना की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था कि अगर वो विल की जगह पर होतीं तो वह भी ऐसा ही करतीं।

कंगना रनौत ने कहा
अगर कोई बेवकूफ मेरी मां या बेटी की बीमारी को जरिया बनाकर मजाक उड़ाएगा तो मैं उसे वैसे ही मारूंगी जैसे विल स्मिथ ने मारा. बड़ा मूव है। वहीं अब लोगों ने उन का यह बयान को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: जातिवाद में बटा हिन्दू, जिस वजह से भाजपा को उठाना पड़ा नुकसान

By ashmit