नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड (The National Creators Award) में बोले पीएम, क्रिएट ऑन इंडिया मूवमेंट की करे शुरुआत, हम देंगे आपका साथ

नई दिल्ली, 10 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंटेंट क्रिएटर्स से काफी खुश नजर आए। उन्होंने देश भर से आए कंटेंट क्रिएटर्स से कहा कि आप सभी अपने कंटेंट से विश्व का निर्माण कर सकते है। पीएम मोदी ने कहा की आप सभी अपने अपने कंटेंट से भारतीय संस्कृति, परंपराओं और संस्कृति को दुनिया से सांझा कर सकते है। पीएम मोदी ने कहा की आज से आप सभी क्रिएट ऑन इंडिया मूवमेंट की शुरुआत करे।

दिल्ली के भारत मंडपम ऑडिटोरियम में पहली बार नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड (The National Creators Award) का आयोजन किया गया। यहां पीएम मोदी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत ऑफ ईयर, कथावाचक जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन श्रेणी में सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिएटर किरी पॉल (तंजानिया), ड्रू हिक्स (अमेरिका) और कैसेद्रा स्पिटमैन (जर्मनी) को भी पुरस्कार किया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी अपने कंटेंट के माध्यम से दुनियाभर में भारत की सांस्कृतिक धरोहर, धार्मिक स्थल, पिकनिक स्पॉट्स की जानकारी पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही आप लोग अलग-अलग थीम पर काम करके देश में एक नई चेतना ला सकते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि आप लोग ड्रग्स को लेकर कंटेंट बनाए ताकि युवा ड्रग्स का सेवन न करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरीके के कंटेंट बनाए ताकि बच्चों पर परीक्षा का बोझ ना रहे और वह आत्महत्या ना करें।

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को ऐसे कंटेंट बनाने चाहिए जिससे दुनिया की जिज्ञासा भारत के प्रति बढ़े। वही उन्होंने कहा की अगले वर्ष भी महाशिवरात्रि पर नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड का आयोजन किया जाएगा जिसमे मैं फिर से आऊंगा और आप सभी को पुरस्कार दूंगा।

By Anup