वरुण गांधी ने लिखा पीलीभीत की जनता को भावुकता भरा पत्र, अंतिम सांस तक आपके साथ
बरेली, 28 मार्च। पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता के नाम भावुकता भरा पत्र लिखा है। वरुण गांधी ने अपने एक्स एकाउंट पर पत्र शेयर किया है। पत्र में वरुण ने लिखा पीलीभीत 1983 में मैं अपनी मां की उँगली पकड़ कर आया जो मेरी कर्म भूमि बनी। भले ही मेरा राजनैतिक रिश्ता संसदीय कार्यालय पीलीभीत में न रहे लेकिन मैं आप सबके दिलों में रहूंगा। पीलीभीत से मेरा रिश्ता राजनैतिक से ऊपर उठ कर प्रेम विश्वास का है जो हमेशा बना रहेगा। मैं हमेशा पीलीभीत के लिए काम करता रहूंगा भले ही उसकी मुझे कोई भी कीमत चुकानी क्यों न पड़े। वरुण गांधी के पत्र को लेकर आम जनता से लेकर राजनैतिक पार्टियों में भी दरियादिली की तारीफ हो रही है।
दरअसल भाजपा ने इस बार वरुण गांधी का टिकट काटकर उनकी जगह जितिन प्रसाद को पीलीभीत से प्रत्यासी बनाया है। जिसके बाद वरुण गांधी ने इस पत्र के माध्यम से जनता के नाम अपना संदेश भेजा है।
गौरतलब है की वरुण गांधी हमेशा से बेरोजगारी, छुट्टा जानवरो, अग्निवीर जैसे मुद्दों को उठाते रहे। माना जा रहा है यही कारण रहा कि पार्टी ने उनका टिकट काट दिया।