लोकसभा चुनाव: प्रथम चरण के नामांकन का बचा आखिरी दिन, UP में अब तक 46 नामांकन

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रथम चरण के नामांकन का बुधवार 27 मार्च को आखिरी दिन है। बात करे अगर उत्तर प्रदेश की तो अब तक आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक कुल 46 प्रत्याशियों ने नामांकन किया हैं। प्रथम चरण में आज कुल 42 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए 27 मार्च नामांकन की अंतिम तिथि है।
लोकसभा क्षेत्र सहारनपुर में 04, कैराना में 07, मुजफ्फरनगर में 11, बिजनौर में 04, नगीना में 03, मुरादाबाद में 05, रामपुर में 05, पीलीभीत में 03 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा।

पीलीभीत लोकसभा सीट में अब तक कुल 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, जिसमें मंगलवार को 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें बहुजन समाज पार्टी से अनीस अहमद खान (फूल बाबू), समाजवादी पार्टी से भगवत सरन गंगवार, स्वतंत्र प्रत्याशी में आदर्श पाण्डेय हैं। नामांकन के आखिरी दिन पीलीभीत लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी से जितिन प्रसाद अपना नामांकन करवाएंगे। वही जितिन प्रसाद ने अपनी जीत का दावा किया है। तो वही भगवत सरन गंगवार का कहना है कि वरुण गांधी के समर्थको के फोन आए है उन्होंने कहा है कि वो उन्हे चुनाव लड़ाएगें। उन्होंने भी अपनी जीत का दावा किया है।

By Anup