Swabhiman TV

Best News Online Channel

बरेली में मेगा फूड पार्क के लिए 212 करोड़ रूपए का निवेश करेगी डेरी क्राफ्ट कम्पनी, मिलेगा रोजगार

मंत्री नन्दी ने बरेली में निवेश कर रही डेरी क्राफ्ट कम्पनी को दिया अलाटमेंट लेटर

यूपीसीडा द्वारा डेरी क्राफ्ट कम्पनी को 20 दिन के अंदर आवंटित की गई 12.6 एकड़ भूमि

212 करोड़ रूपए का निवेश करेगी डेरी क्राफ्ट कम्पनी

लखनऊ, 15 सितंबर। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निवेशकों की मदद में सतत प्रयत्नशील उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बरेली के बहेड़ी मेगा फूड पार्क में 20 दिन के अंदर डेरी क्राफ्ट कम्पनी को 12.6 एकड़ भूमि आवंटित कर दिया। गुरूवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पिकअप भवन सभागार में डेरी क्राफ्ट के निदेशक विजय जुनेजा को भूमि आवंटन का अलाटमेंट लेटर सौंप कर निवेश के लिए आभार व्यक्त किया। कहा कि औद्योगिक विकास विभाग निवेशकों की मदद के लिए हर समय तैयार है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की नई डेयरी नीति ने डेयरी उद्योग में लगे उद्यमियों एवं निवेशकों में इस क्षेत्र में निवेश के लिए सकारात्मक संदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों बन रहे मेगा फूड पार्क में डेयरी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत यूपीसीडा ने डेरी क्रॉफ्ट कम्पनी जो प्रोसेस्ड चीज निर्माण की अग्रणी कम्पनी है, को मेगा फूड पार्क बहेड़ी, बरेली में प्लांट स्थापना के लिए 20 दिन के अंदर 12.6 एकड़ जमीन आवंटित किया है। डेरी क्राफ्ट ने चरणबद्ध रूप से 212 करोड़ रूपए के निवेश की योजना बनाई है। इसके प्रथम चरण में आवंटित भूमि पर 110 करोड़ रूपयों का निवेश प्रस्तावित है। जिससे स्थानीय रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी होगी एवं स्थानीय उत्पादकों को उनके उत्पादों को उचित मूल्य मिलने की सम्भावना को बल मिलेगा।
मंत्री नन्दी ने मेगा फूड पार्क बहेड़ी में निवेश के लिए डेरी क्राफ्ट प्रोसेस्ड चीज निर्माता कम्पनी के 110 करोड़ के निवेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आगामी निवेश में भी हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। कहा कि फूड पार्क में डेरी क्राफ् की उपस्थिति से उत्तर प्रदेश में औद्योगिक परिवेश और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *