Swabhiman TV

Best News Online Channel

बरेली में अहिर रेजीमेंट की मांग को लेकर युवाओं को प्रदर्शन

बरेली में अहिर रेजीमेंट की मांग को लेकर युवाओं को प्रदर्शन

 

बरेली, 25 नवंबर। सेना में अहिर रेजिमेंट की मांग को लेकर आज युवाओं ने प्रदर्शन किया। युवाओं ने दामोदर पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में अहिर समाज के युवा मौजूद रहे। युवाओं की मांग है कि सेना में सबसे ज्यादा अहिर जवान हैं। सबसे ज्यादा यादव समाज के जवानों ने बलिदान दिया है। लेकिन उसके बावजूद अहिर समाज को उसका हक नहीं मिल रहा है। उनका कहना है कि वह कोई आरक्षण की मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि वह अपनी संख्या के हिसाब से अहिर रेजीमेंट की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि देशभर में अहिरो की संख्या ज्यादा है जिस वजह से अन्य रेजिमेंट की तरह अहीर रेजिमेंट भी बनाया जाए। युवाओं का कहना है कि वह लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।