Swabhiman TV

Best News Online Channel

विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई करने से फैंस में फैला रोष, साजिश की जताई आशंका

स्वाभिमान टीवी, डेस्क। महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से बाहर होने के बाद गुरुवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए संन्यास का एलान कर दिया। बुधवार को उन्हें कैटेगरी से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। अब विनेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिससे फैंस बेहद परेशान है। सोशल मीडिया पर अपलोड की गई पोस्ट में विनेश ने कहा कि “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।”

पूनिया ने किया बड़ा दावा
टोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विनेश का समर्थन करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने लिखा, “विनेश आप हारी नहीं हराया गया है। हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी। आप भारत की बेटी के साथ-साथ भारत का अभिमान भी हो।” विनेश आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो।