शहीदों के सम्मान में बने ‘‘अमर योद्वा स्मारक‘‘ का डीएम ने किया लोकार्पण
21 बटालियन एनसीसी के एनसीसी कैडेट्स ने अमर योद्धा स्मारक पर वीरों को सलामी दी
बरेली, 27 मार्च। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के प्रांगण में बने ‘‘अमर योद्वा स्मारक‘‘ का लोकार्पण किया।
जिलाधिकारी ने स्मारक पर रिथ चडायी तथा 19 अमर योद्धाओं के आश्रितों को सम्मानित भी किया। उन्होंने उपस्थित भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियों तथा सभी गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि एक सैनिक के जीवन में होने वाली कठिनाइयों को भी बताया और सैनिकों के हर काम के लिये आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि जिले में बने इस स्मारक के कारण बरेली जनपद के समस्त लोग अपने जिले के वीर सैनिकों के बारे में जान सकेगें। उन्होंने कहा कि हम लोग आज अगर सुरक्षित है तो वह सेना एवं सेना के शूरवीरों के कारण है, मैं जनपद के वीर सैनिकों/वीर नारियों को नमन करता हुॅ।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राघवेन्द्र सिंह राघव ने कहा कि अमर योद्धास्मारक पर 44 शूरवीरों के नाम स्वर्णिम अक्षरों से अंकित किये गये हैं। इसमें 1962 भारत-चीन युद्ध, 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध, 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध ऑपरेशन पवन श्रीलंका, ऑपरेशन विजय, कारगिल युद्ध, आतंकवाद से एंव विषम परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हुये, वीरगति को प्राप्त हुए शूरमाओं के नाम अंकित है। जिन शूरवीरों के नाम इस योद्धा स्मारक पर लिखे गये है। जिनके नाम सिपाही कुतुबुद्दीन खान, ला0 नायक संतोष सिंह, गार्डस्मन मलखान, राइफलमैन झण्डू राम, सिपाही स्वरूपी प्रताप सिंह, सिपाही बन्ने, मेजर स्वदेश नारायण भटनागर, सिपाही उसमान खान, सिपाही किशन सिंह, गनर यशवंत सिंह, कैप्टन पी0 के0 जौहरी सेना मेडल, मेजर लाल बहादुर गुरंग्र वीर चक्र, सिपाही मुंशी लाल यादव, सिपाही अंगन लाल, नायक चौटन सिंह सेना मेडल, पैटी अफसर ए0 के0 खन्ना, सिपाही सर्वेश कुमार शर्मा, सवार श्यामवीर सिंह, सिपाही सर्वेश कुमार, सिपाही रवेन्द्र सिंह पोखरियाल, गार्डसमैन जोरावर, सैकन्ड ले0 अमर दीप सिंह वेदी वीर चक्र, नायक धर्मपाल, गार्डसमैन छेदा लाल, ला0 नायक राजेन्द्र पाल सिंह, नायक खीम सिंह सेना मेडल, हवलदार सुभाष चन्द्र, ला0 नायक राम अवतार, हवलदार रनवीर सिंह, नायक राम सहाय मिश्रा, सिपाही अनिल कुमार सिंह, हवलदार कप्तान सिंह, सिपाही उपेन्द्र सिंह, हवलदार सुभाष सिंह, सिपाही रनजीत सिंह, नायक भुवन चन्द्र तिवारी, सिपाही टेक चन्द, लेफ्टीनेन्ट पंकज अरोरा एसएम, ना0 सूबेदार अमीर सिंह, सिपाही वीर पाल, ले0 कर्नल नितिन भाटिया, हवलदार राजेन्द्र प्रसाद, ला0 नायक दीन दयाल एवं नायक चन्द्र भान है।
इस अवसर पर 21 बटालियन एनसीसी के एनसीसी कैडेटस ने स्मारक पर वीरों को सलामी दी। अमर योद्वा स्मारक के निर्माण में ब्रिगेडियर श्री रवि निदेशक, सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास, उ.प्र. लखनऊ का विशेष योगदान रहा। उनके द्वारा स्वीकृत धनराशि से इस स्मारक का निर्माण कार्य सम्पन्न हो पाया।
इस अमर योद्धा स्मारक के निर्माण कार्य में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। जिनके नाम वरिष्ठ सहायक रवि कुमार मिश्रा, क0 सहायक प्रभा, क0 सहायक पंकज, लियाकत, जगदीश, जीत सिंह, सतीश कुमार। यह जानकारी कर्नल राघवेन्द्र सिंह राघव जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के द्वारा प्रदान की गई।