तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है| एआईएमआईएम ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है| पार्टी नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि उन्हें छेड़ा न जाए| अगर छेड़ा गया तो वो छोड़ने वाले नहीं है|
इस साल के आखिर में तेलंगाना विधानसभा चुनाव होने है| इस बीच सूबे का सियासी पारा चढ़ने लग गया है और जुबानी जंग शुरू हो गई है| बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम मिलकर कांग्रेस पर हमलावर हो गए है| तेलंगाना के कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र मूल का बताया| इस पर विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने रेवंत रेड्डी पर पटवार किया है और कहा है कि मुझे मत छेड़ो|
अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे ऊपर आरोप लगाए गए हैं कि ओवैसी महाराष्ट्र से आए है| अरे बाबा मुझे मत छेड़ो…कांग्रेस के गुलामों मैं तुमसे पूछना चाहता हूं कि तुम्हारी अम्मा कहां से आई है| दुनिया जानती है कि अकबरुद्दीन ओवैसी जब बोलने लगता है तो कोई टिक नहीं सकता है| अगर मुझे छेड़ोगे तो छोड़ने वालों में से नहीं हूं|
राहुल गांधी ने आईएमआईएम को बीजेपी का बताया था ‘B’ टीम
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीआरएस और एआईएमआईएम को बीजेपी का ‘बी’ टीम और ‘सी’ टीम घोषित किया हुआ है| तभी से तीनों पार्टियां मिलकर कांग्रेस पर हमला कर रही है| तेलंगाना के कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र मूल का बता दिया और कहा कि वे तेलंगाना के लिए प्रवासी है| इसके बाद सियासी तीर खिंच गए|
दो दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदाराबाद में उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए चुनौती दी थी| अब उनके भाई और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने रेवंत रेड्डी पर हमला करते हुए कहा कि जो खुद अपनी पार्टी बदला है, मुझ पर आरोप लगा रहा है, वे खुद बताएं कि वे कहां से आए है| और सोनिया गांधी कहां से आई है|
AIMIM से कांग्रेस दूर रहे- अकबरुद्दीन ओवैसी
अकबरुद्दीन ने आगे कहा कि जो भी सत्ता में है उन्हें AIMIM नेतृत्व की बात माननी होगी| बीआरएस या कांग्रेस जो भी पार्टी तेलंगाना में सत्ता में है, उसे हम जो कहते हैं पालन करना चाहिए और उसे सुनना चाहिए अन्यथा हम उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे| कांग्रेस नेताओं को एआईएमआईएम पार्टी से दूर रहना चाहिए, नहीं तो उन्हें उनकी असली जगह दिखा दी जाएगी|