सोबतिस पब्लिक स्कूल में डोरेमॉन थीम पर हुई फ़्रेशेरस पार्टी
बरेली, 02 मई। बच्चो का मन कैसे पढ़ाई में लगे, कैसे बच्चे खेल खेल में पढ़ना सीखे, छोटे बच्चो का स्कूल में कैसे स्कूल में मन लगे। इन सबके लिए सोबतिस पब्लिक स्कूल में फ़्रेशेरस पार्टी डोरेमॉन थीम पर आयोजित क़ी गई। इस पार्टी में प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं को भाग लेने का मौका मिला। इस पार्टी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे मेरा परिचय कॉंटेस्ट में भाग लिया।
नन्हे विद्यार्थीयों को उनके प्रयासों के लिए टाइटल दिए जैसे मिस्टर फ़्रेशेर ,मिस फ़्रेशेर, नोबिता, शिजुका, बेस्ट स्माइल, मिस्टर एवम् मिस अडोरबल भी दिए गए।
इस प्रकार के आयोजनो का मुख्य उदयेश नई शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत हैपी क्लासरूम को प्रोत्साहित करना
और छात्रों को उनकी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना रहता है। साथ ही विद्यार्थियों को नये दोस्त बनाने व समाजीकरण के लिए एक शानदार अवसर भी प्रदान होता है। विद्यालय क़ी प्रधानाचार्य गुंजन साहनी ने इस पार्टी में शामिल होकर बच्चों द्वारा किए गये प्रयासों की सराहना क़ी।