जानलेवा बीमारी कैंसर को लेकर जागरूकता की जरूरत: डॉ अर्जुन अग्रवाल

बरेली, 4 फरवरी। 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसको लेकर रुहेलखंड कैंसर हॉस्पिटल के कैंसर सर्जन डॉ अर्जुन अग्रवाल ने बताया कि देश में कैंसर की बीमारी लगातार पांव पसार रही है ऐसे में जरूरत है लोगों को और ज्यादा जागरूक होने की। उन्होंने बताया कि इसको लेकर हम लोग समय-समय पर जागरूकता के लिए कैंप का आयोजन करते हैं। इसके साथी सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से भी लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए सरकार को और अधिक प्रयास करने की जरूरत है ताकि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से निजात पाई जा सके। उन्होंने बताया कि अगर समय पर पता लग जाए तो कैंसर को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत भी होता है कैंसर का इलाज

कैंसर का इलाज बहुत ज्यादा महंगा होता है जिस वजह से हर किसी के बस की बात नहीं होती है कि वह उसका इलाज करवा सके लेकिन केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत गरीब बर्फ को इसका काफी फायदा मिला है आयुष्मान कार्ड के जरिए रोहिलखंड कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज किया जाता है उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना सरकार के बहुत ही सराहनीय योजना है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।

बीमारियों से दूर रहने के लिए जरूरत है खान पान और योग की

डॉ अर्जुन अग्रवाल ने बताया कि अगर लोग अपने खान-पान पर ध्यान दें और नियमित योग और मेडिटेशन करें तो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कैंसर के अलावा टीवी, हार्ट अटैक, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी तमाम बीमारियां हमारे गलत खानपान की वजह से होती हैं। इसलिए अगर लोग स्वस्थ रहना चाहते हैं तो जरूरत है कि वह अपने खानपान में बदलाव करें अधिक तला भुना न खाएं। फास्ट फूड ना खाएं कोशिश करें घर के बने खाने को ही खाएं। उन्होंने बताया कि कैंसर की बीमारी का प्रमुख कारण धूम्रपान भी है इसलिए लोगों को बीड़ी, सिगरेट गुटका, पान मसाला और अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए।

By Anup