नकली नोटो के सौदागरों को साढ़े 3 लाख रूपये के साथ किया गिरफ्तार
बरेली, 26 अगस्त। बरेली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिनके कब्जे से साढ़े तीन लाख से अधिक के नकली नोट बरामद हुए है। इतनी बड़ी नोटों की खेप मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई है। कई एजेंसियां नकली नोटों के सौदागरों से पूछताछ कर रही है।
बरेली के नेशनल हाइवे 24 पर फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगो की बाइक को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो बाइक सवार हड़वा गए और भागने की कोशिश की। पुलिस ने बाइक रोककर जब उनके बैग की तलाशी ली, तो पुलिस को बैग में बड़ी संख्या में नोट मिले। पहली बार देखने पर पुलिस को यकीन ही नहीं हुआ की ये नकली नोट है। ये नोट बिलकुल असली की तरह देखने में लग रहे थे। जब तक कोई इन नोटो को बारीकी से न देखे तो वो धोखा खा जाएगा। पुलिस ने जब उन लोगो से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि ये नोट नकली है। पुलिस ने तस्करो के पास से साढ़े तीन लाख के नोट बरामद किए है। पुलिस ने दंपत्ति समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच पांच सौ के तीन लाख उनसठ हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए है।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बरेली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस ने दंपत्ति समेत 3 लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन लाख उनसठ हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए है। नकली नोटों की खेप नेपाल से लाकर भारत में खपाई का रही थी। पुलिस के मुताबिक ये तस्कर कई सालो से नकली नोटों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस की कई टीमें आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई हैं। पुलिस ने शिवा और उसके पति पुष्पेंद्र के साथ पीलीभीत के शोएब को गिरफ्तार किया है। ये तीनों अलीगंज के ढकिया गांव निवासी नरविंद्र उर्फ सुसाराम से नकली नोट लेकर आते है।