सेना के अधिकारी के बेटे का सरेआम अपहरण और हत्या का प्रयास, दहशत में परिवार
“भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन के बेटे के सरेआम अपहरण का प्रयास किया गया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब छात्र कोचिंग पढ़कर ई रिक्शे से वापिस लौट रहा था।”
बरेली, 21 सितंबर। उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन के बेटे के सरेआम अपहरण का प्रयास किया गया। नेशनल हाईवे 74 पर बदमाशो ने रिक्शे से छात्र को खीच लिया और फिर उसे जबरन कार में डालकर अपहरण का प्रयास किया गया। किसी तरह छात्र ने भागकर अपनी जान बचाई। वही इस घटना के बाद से छात्र और उसका पूरा परिवार दहशत में है।
100 फुटा रोड पर स्थित एम ई एस कालोनी निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन रामकिशोर ने सूर्य प्रताप और तीन अज्ञात के खिलाफ बारादरी थाने में आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने तहरीर में लिखा है कि उनका बेटा 14 सितंबर को कोचिंग पढ़कर रिक्शे से वापिस लौट रहा था तभी नेशनल हाइवे 74 पर मेडिसिटी हॉस्पिटल के पास उसके अपहरण का प्रयास किया गया। सभी बदमाश कार में सवार थे। शाम लगभग 6 बजे कार से 4 बदमाश उतरे और मेरे बेटे को रिक्शे से खीच लिया और उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे। इतना ही नही बेटे को अगवा करने और जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
फिलहाल पुलिस ने सेवानिवृत्त कैप्टन रामकिशोर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे और इस दिन मौजूद लोगो से पूछताछ करेगी।