स्वाभिमान टीवी बरेली। हॉस्पिटल की एनओसी के नाम पर 20 हजार रिश्वत लेते क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संप्रति वैज्ञानिक सहायक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। थाना इज्जतनगर में एंटी करप्शन ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी थाना पुलिस के लाकअप में है। उसे जेल भेजा जा रहा है। किला में कल्लू मियां का तकिया 127 हुसैनबाग के रहने वाले शाहिद हुसैन ने हास्पिटल के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी जारी करने के लिये क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आफिस में आवेदन किया था।
एनओसी जारी करने के बदले प्रदूषण विभाग के संप्रति वैज्ञानिक सहायक विपिन कर्णपाल ने बीस हजार की रिश्चत मांगी। इसकी शिकायत शाहिद ने एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह से की। इसके बाद रिश्वतखोर को पकड़ने के लिये पूरा जाल बिछाया गया। सोमवार को ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर काशीनाथ उपाध्याय ने टीम के साथ विपिन कर्णपाल सम्प्रति वैज्ञानिक सहायक क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को 20 हजार रिश्वत लेते उनके आफिस से ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विपिन कर्णपाल पुत्र केशवदत्त कर्णपाल निवासी मकान नंबर आठ एकता नगर थाना प्रेमनगर का रहने वाला है। इज्जतनगर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस के तहत कार्रवाई की जा रही है।