बरेली के लिए बड़े गौरव की बात है की 4 दिन की राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी का आयोजन पहली बार BCCI द्वारा बरेली क्रिकेट संघ (बीसीए) और श्री राममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SRMS CET) को दिया गया है, 12-15 नवंबर, 2022 तक उत्तर प्रदेश और नागालैंड टीमों के बीच मैच, विशेष रूप से श्री राम मूर्ति स्मारक क्रिकेट ग्राउंड , बरेली मे सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।

बरेली के इतिहास में पहली बार BCCI डोमेस्टिक ट्रॉफी मैच  खेला जाएगा जिसके लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने बरेली क्रिकेट संघ (बीसीए) को जिम्मेदारी सौंपी है।

इस मैच को देखने के लिए कई स्कूलों के बच्चे , आसपास के जिले ,क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े लोग, क्रिकेट प्रेमी व शहर के तमाम गणमान्य लोग शामिल हैं l

कूच बिहार ट्रॉफी कूचबिहार के महाराजा के नाम पर है l  कूचबिहार भूटान के दक्षिण तथा बिहार और पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर स्थित एक छोटा सा शहर है l  1945 से 1987 तक कूचबिहार स्कूली स्तर पर खेले जाने वाला कंपटीशन था लेकिन 1987 से इसे अंडर-19 कंपटीशन कर दिया गया l  भारत के भारत रत्न प्लेयर सचिन तेंदुलकर ने 1988 – 89 मुंबई अंडर-19 में 214 रन का स्कोर खड़ा किया  वहीं युवराज सिंह ने 1999 -2000 मैं पंजाब अंडर-19 से 358 का स्कोर खड़ा किया था l

SRMS क्रिकेट ग्राउंड, SRMS (CET) बरेली में BCA के लिए इस प्रतिष्ठित मैच का आयोजन बरेली के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी खेल को बढ़ावा और खिलाड़ियों को एक्सपोजर देगा l