- Police Good work तस्कर पूर्व प्रधान छत्रपाल की डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति की फ्रीज
ब्यूरो रिपोर्ट
बरेली, 2 अगस्त। बरेली पुलिस ने अफीम तस्करी में जेल भेजे गए पूर्व प्रधान छत्रपाल की डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति फ्रीज कर दी है। इससे पहले भी पुलिस तस्करो की करीब 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जमीदोज कर चुकी है या फिर फ्रीज कर चुकी हैं। तस्करो की प्रॉपर्टी पर बाबा का बुलडोजर पिछले एक साल से जमकर चला है। और तस्करी की कमाई से अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति नष्ट की जा चुकी है। 400 से अधिक तस्कर जेल जा चुके है।
पुलिस ने सिरौली थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव निवासी पूर्व प्रधान छत्रपाल की आलीशान कोठी, कृषि भूमि, स्कॉर्पियो गाड़ी समेत 1.64 करोड़ की संपत्ति फ्रीज कर दी है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर के तहत कई मुकदमे दर्ज है। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सफेमा के तहत पूर्व प्रधान छत्रपाल की दो मंजिला कोठी, एक अन्य मकान, कृषि भूमि, प्लॉट और स्कॉर्पियो गाड़ी को फ्रीज किया गया है।