Swabhiman TV

Best News Online Channel

कोरोना की चौथी लहर को लेकर सरकार अलर्ट, वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने 300 बेड हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

कोरोना की चौथी लहर को लेकर सरकार अलर्ट,
वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने 300 बेड हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

बरेली, 31 दिसंबर। देश में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है, जिसको देखते हुए केंद्र और प्रदेश की सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियो में जुट गई है। योगी सरकार के मंत्री डॉ कुमार में आज बरेली के 300 बेड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। और कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों को देखा।

दरअसल चीन, अमेरिका, जापान समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर से त्राहि-त्राहि मची हुई है। चीन में तो हालात बहुत ही ज्यादा खराब हो गए हैं। चीन में हजारों लोगों की रोजाना मौतें हो रही हैं। जिसके बाद केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है। योगी सरकार के मंत्री भी लगातार अस्पतालों का जायजा ले रहे हैं, ताकि अगर कोरोना की चौथी लहर भारत में विकराल रूप लेती है तो उससे निपटा जा सके। यही वजह है कि मंत्री अरुण कुमार ने बरेली के 300 बेड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने बताया की 300 बेड हॉस्पिटल में सब कुछ ठीक है बस स्टाफ की कुछ कमी है उसको भी जल्द ही पूरा करवा दिया जाएगा।