गुजरात इलेक्शन में इन दिनों राजनीति बहुत गरमाई हुईं है, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन गुजरात के सूरत में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए सभा करने गए थे. जहाँ उनके साथ पार्टी नेता वारिस पठान भी मौजूद थे।
न्यूज़ डेस्क: आल इंडिया मजलिस -ए -इतेहादुल मुस्लिम(AIMIM) प्रमुख और संसाद असदुद्दीन ओवेसी और उनके साथ वरिष्ठ नेता वारिस पठान को उस वक़्त असहज होना पड़ा, जब असदुद्दीन ओवेसी एक रैली को सम्बोधित क़र रहे थे। आपको बता दें की गुजरत चुनाव काफी नजदीक है.ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी और उनकी पार्टियां अपना अपना दम ख़म दिखाने में लगी हुईं हैं, वहीं असदुद्दीन ओवेसी पार्टी के नेताओं के लिए प्रचार करने गए थे.जहाँ उनको भारी विरोध देखने को मिला। आपको बता दें की AIMIM ने गुजरात की 3 दर्जन सीटों पर अपने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
गुजरात इलेक्शन में सूरत सीट से प्रत्याशी के लिए प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवेसी को कुछ मुस्लिम युवको ने काले झंडे दिखाए और मोदी मोदी के नारे भी लगाए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से अभी तक सांसद ओवेसी की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है। जिस वक़्त ये घटना हई उस वक़्त पार्टी के वारिस पठान भी उनके साथ में उपस्थित थे। असदुद्दीन ओवेसी ने जैसे ही अपना भाषण शुरू की वैसे ही लोगों ने नारे लगाकर उनका विरोध किया और काले झंडे दिखाए।