गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग में भी लगभग 58% वोट पड़े इस बार लोगों में काफी उत्साह नजर आया l दूसरे चरण में 93 सीटों व 14 District मे वोट पड़े l 8 दिसंबर को इस बात का खुलासा होगा कि किसकी होगी सरकार कौन बनेगा मुख्यमंत्री हालांकि कई चैनल व संस्थाओं के एग्जिट पोल यह दर्शा रहे हैं कि बीजेपी को 130 से 140 सीटें कांग्रेस को 30 से 40 सीटें और पहली बार कदम रख रही आप पार्टी को 11 से 15 सीटें मिलने की उम्मीद है l गुजरात में सरकार बनाने के लिए कुल 182 seats में से 92 seats जरूरत होती है 2017 असेंबली पोल में कांग्रेस को 77 और बीजेपी को 99 seats मिली थी l इस आंकड़े को देखें तो इस बार गुजरात में बीजेपी पिछली बार से ज्यादा मजबूत स्थिति में है l
दूसरे चरण में अपना वोट डालने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे प्रधानमंत्री के पहुंचने पर लोग वहां काफी उत्साहित दिखे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के निशान पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में अपना वोट डालने पहुंचे l
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भी वडोदरा में वोट डाले l उन्होंने जनता से खूब बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की l