Swabhiman TV

Best News Online Channel

ईरान में एक साथ 12 कैदियों को दी गई फांसी।

12 फांसी वो भी एक दिन में, जी हाँ सही सुना, ईरान में एक ही दिन में 12 कैदियों को फांसी दी गई है। जिनमें से 11 पुरुष और 1 महिला कैदी है।

बलूचिस्तान के रहने वाले इन सभी कैदियों पर ड्रग्स की तस्करी और हत्या के इल्जाम थे और ये सभी सुननी समुदाए से ताल्लुक रखते थे, ईरान में लगातार दी जा रही फांसी से मानवाधिकार संगठनों की चिंता बढ़ गई है।

सभी 12 अपराधियों को सिस्‍तान-बलूचिस्‍तान प्रांत में स्थित मुख्‍य जेल जाहेदान में फांसी दी गई। ईरान का यह प्रांत अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान की सीमा से सटा हुआ है। नार्वे स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी है। इन 12 लोगों में से 6 को ड्रग्‍स से जुड़े आरोपों में फांसी की सजा दी गई है। अन्य 6 लोगों को हत्‍या करने के आरोप में फांसी दी गई है।

पूरी दुनिया में एक साथ 12 अपराधियों को सजा-ए-मौत देने के लिए ईरान सरकार की तीखी आलोचना की जा रही है। ईरान की सरकार पर ये आरोप भी है की पिछले कुछ वर्षों से वहाँ बड़ी संख्या में सुन्‍नी समुदाय के लोगों को फांसी की सजा दी जा रही है। आपको बता दें कि ईरान में शिया बहुसंख्यक हैं और शिया अल्पसंख्यक। जिस महिला को फांसी दी गई है, उसने साल 2019 में पति की हत्‍या की थी।