झांसी में एक दरोगा ने घरेलू झगड़े के बाद पत्नी पर सर्विस रिवॉल्वर से एक के बाद एक तीन फायर कर दिए| पत्नी को दो गोलियां हाथ में लगी हैं और एक कमर में| उसे घायल हालत में लेकर आरोपी दरोगा हॉस्पिटल पहुंचा जहां फिलहाल पत्नी का इलाज किया जा रहा है| वहीं आरोपी दरोगा पत्नी को हॉस्पिटल पहुंचाकर वहां से फरार हो गया|

झांसी, 9October:झांसी में उल्दन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांग्ला चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा ने बीती रात घरेलू विवाद के बाद पत्नी शालिनी मिश्रा को एक के बाद एक तीन गोलियां मार दी| दरोगा की पत्नी पर गोली चलाने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है| 2016 बैच के दरोगा शशांक मिश्रा की शादी शालिनी नाम की महिला से हुई थी| शशांक के पिता झांसी में सिपाही के पद पर तैनात थे| पिता की मौत के बाद शशांक की नियुक्ति झांसी में ही दरोगा के पद पर हुई है| घायल शालिनी के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दरोगा शशांक, शालिनी के साथ आए दिन मारपीट करता था|

इसकी शिकायत कई बार शालिनी ने पुलिस ने भी की थी| बताया जा रहा है कि पिछले 6 महीने से पति-पत्नी के बीच लगातार घरेलू विवाद हो रहा था| बीती रात भी किसी बात को लेकर दरोगा शशांक और शालिनी के बीच झगड़ा हुआ था| झगड़े के दौरान ही शशांक ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर उठाई और पत्नी शालिनी के हाथ में दो गोली मार दी इसके बाद भी वह रुका नहीं और शालिनी को एक गोली कमर में मार दी| इस गोलीकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी दरोगा शशांक अपनी पत्नी को झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा|

हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद शशांक मौके से फरार हो गया| वहीं इस मामले में एसएसपी राजेश का कहना है कि गोलीकांड की घटना में जांच के आदेश दे दिए है| चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा की तलाश की जा रही है| इस पूरे मामले में जल्द प्रभावी कार्रवाई की जाएगी| वही जानकारी मिल रही है कि दरोगा शशांक मिश्रा मूल रूप से बांदा का निवासी है| झांसी में रहकर शशांक मिश्रा ने अपनी पढ़ाई पूरी की और झांसी में ही सिपाही पिता गया प्रसाद मिश्र की मौत के बाद शशांक की नौकरी मृतक आश्रित कोटे से लगी थी|

शालिनी के पिता अखिलेंद्र रावत भी यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर कार्यरत है| बेटी को गोली मारे जाने की सूचना पर बेटी के परिजन झांसी मेडिकल कालेज पहुंच गए| फिलहाल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि गोली हाथ और कमर में लगने के चलते महिला का इलाज किया जा रहा है| फिलहाल शालिनी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है|