नए साल पर फूटेगा महगाई बम, इलेक्ट्रिक बसों के किराए में होगी बढ़ोत्तरी, मिलेगी 15 और नई बसे

बरेली, 29 दिसंबर। नए साल पर जहां एक ओर सरकार बरेली वासियों को नई स्मार्ट सिटी बसों का तोहफा देने जा रही है तो वही बसों के न्यूनतम किराए में बढ़ोत्तरी की गई है। नए साल पर बरेली वासियों को 15 नई स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने जा रही है। जिससे यातायात सुगम होगा। लोगो को पॉल्यूशन से राहत मिलेगी।

कमिश्नर की अध्यक्षता में बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि, बरेली एवं शाहजहाँपुर सिटी ट्रांस्पोर्ट लि की वार्षिक सामान्य बैठक (ए.जी.एम.) एवं तृतीय बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे एसएसपी बरेली, नगर आयुक्त बरेली और शाहजहांपुर सहित आरटीओ और आरएम रोडवेज़ उपस्थित रहे।

बैठक में वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का न्यूनतम किराया 5 रुपए से बढ़ाकर 10 रूपए किये जाने हेतु निदेशक मंडल द्वारा संस्तुति की गयी। बसों का संचालन मैट्रोपॉलिटन एरिया के अन्तर्गत कराये जाने के लिए बरेली में दो मार्ग निर्धारित किये गये। पहला मार्ग स्वाले नगर, कर्मचारी नगर, भास्कर हास्पिटल,बसन्त विहार चौराहा, मिनी बाईपास न्यू बस डिपो, इज्जत नगर, आई.वी.आर.आई, डेलापीर चौराहा, डी.डी.पुरम, सलैक्शन प्वाइन्ट चौराहा, ओल्ड पासपोर्ट, अशोक मेंहदीरत्ता हास्पिटल, धर्मकांटा/टीबरीनाथ, प्रेम नगर थाना, माधोबाड़ी-ईंट पंजाया चौराहा, बरेली कॉलेज, विकास भवन, गांधी उद्यान, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, इसाई की पुलिया, सैटेलाइट।

वही दूसरा मार्ग सैटेलाइट-इसाई की पुलिय-मालियों की पुलिया-श्यामगंज-कालीबाड़ी-बरेली कॉलेज-ओल्ड रोडवेज-सिविल लाईन्स हनुमान मंदिर-पटेलचौक अयूब खां चौराहा-मिशन हास्पिटल-चौकी चौराहा-कचहरी डी.एम. ऑफिस-जंक्शन सुरक्षा क्वार्ट-सुभाष नगर थाना-चौपला पुल-सिटी स्टेशन-दूल्हा मियां मजार-काली चौक-अलखनाथ मंदिर-पुलिस चौकी गढ़ी-बरेली नर्सिंग होम-कुदेशिया फाटक साईं मंदिर-इज्जत नगर-मिनी बाईपास न्यू बस स्टैण्ड-बसन्त विहार चौराहा-भास्कर हास्पिटल-कर्मचारी नगर-स्वाले नगर।

सभी मार्गों को प्रारम्भ करने के लिए मार्गों पर मुख्य स्टॉपेज पर साइनेज एवं समय-सारणी इत्यादि लगवाए जाने हेतु निर्देषित किया गया। मकर संक्रान्ति से बसों का संचालन नये मार्गों पर प्रारम्भ कराया जायेगा।

By Anup