रूहेलखंड विश्वविद्यालय के 20 वे दीक्षांत में दिखा बेटियों का जलवा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावियों को दिए मेडल

बरेली, 29 दिसंबर। बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आज 20 वा दीक्षांत समारोह मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की, तो वही उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार विशिष्ट अतिथि रहे। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर गुजरात के निदेशक प्रोफेसर रजत मूना रहे। राज्यपाल यूनिवर्सिटी में करीब ढाई घंटे तक मौजूद रही। इस दौरान उन्होंने 84 मेधावियों को पदक दिए। खास बात यह रही कि पदक पाने वालों में 70 छात्राएं रही। छात्राओं की प्रतिभा देख राज्यपाल आनंदीबेन पटेल काफी खुश नजर आई और उन्होंने छात्राओं की जमकर तारीफ की।

राज्यपाल ने अपने मेधावियों को संदेश दिया कि हमेशा सत्य बोलो, धर्म का पालन करो, माता पिता और गुरु का हमेशा सम्मान करो।

महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीसवें दीक्षांत समारोह में एसआरएमएस मेडिकल कालेज की एमएस छात्रा डा.सारा रिजवी और एमबीबीएस छात्र सिद्धार्थ तनेजा और एसआरएमएस कालेज आफ ला के पारस प्रधान को राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदी बेन ने गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की।

 

विश्वविद्यालय से 563 महाविद्यालय संबद्ध हैं। इनमें 65 कालेज शासकीय और सहायता प्राप्त हैं तो 507 कालेज सेल्फ फाइनेंस हैं। विश्वविद्यालय 87 कोर्स संचालित करता है जिनमें 5,56,543 स्टूडेंट्स शिक्षा ग्रहण करते हैं। इनमें 4,63,816 स्टूडेंट्स स्नातक और 87 हजार से ज्यादा परास्नातक हैं।

By Anup