Swabhiman TV

Best News Online Channel

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली मंडल की 300 सरकारी राशन की दुकानें बनीं मॉडल शॉप

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली मंडल की 300 सरकारी राशन की दुकानें बनीं मॉडल शॉप

इलेक्ट्रॉनिक कांटे से हुईं हाईटेक, सभी जन सुविधाएं मिलेंगी

सिंगल स्टेज होम डिलीवरी: 371 जीपीएस से लैस ट्रकों से 5461 दुकानों तक पहुंचाया जा रहा खाद्यान्न

कमिश्नर ने समीक्षा कर बरेली मंडल की 56 दुकानों की जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश

बरेली मंडल के चारों जिलों में खुलेंगे 17 नई सरकारी खाद्यान्न की दुकानें

बरेली, 27 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली मंडल की 300 सरकारी राशन की दुकानों को मॉडल शॉप बनाया गया है। इन दुकानों को इलेक्ट्रॉनिक कांटों से हाईटेक कर यहां जन सुविधाओं की सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा बरेली मंडल के चारों जिलों में 17 राशन की नई दुकान खोली जाएंगी। सभी जिलों में राशन की दुकानें खोलने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। कमिश्नर बरेली संयुक्ता समद्दार ने संभागीय खाद्य नियंत्रक सचिन कुमार समेत खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें 56 राशन के दुकानदारों की कार्यशैली ठीक नहीं थी। जिस पर उन्होंने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में अक्टूबर 2022 के तहत पीएमजीकेवाई खाद्यान्न का अवशेष उठान 28 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

सिंगल स्टेज होम डिलीवरी से मंडल में दुकानों तक डायरेक्ट पहुंच रहा सरकारी खाद्यान्न

सरकारी राशन को दुकानों तक सीधे पहुंचाने के लिए बरेली मंडल में सिंगल स्टेज होम डिलीवरी सिस्टम लागू किया गया है। इससे ठेकेदार और बिचौलिए राशन वितरण प्रणाली से अलग कर दिए गए हैं। अब गोदामों से सीधे राशन सरकारी राशन की दुकानों तक पहुंच रहा है। बरेली में 115, बदायूं में 67, पीलीभीत में 62, शाहजहांपुर में 127 जीपीएस ट्रक सिंगल स्टेज होम डिलीवरी में लगे हुए हैं। बरेली की 1794, बदायूं की 1425 और पीलीभीत के 884 शाहजहांपुर के 1358 पहुंचा रहे हैं। इस दौरान दुकानों से राशन को डिस्पैच करने और पहुंचने का टाइम भी नोट किया जाता है।

इन जिलों में खुलेंगी 17 राशन की नई दुकाने

बरेली मंडल में 17 राशन की नई दुकानें खोली जाएंगी। इसमें बरेली में चार, बदायूं में तीन, पीलीभीत में छह, शाहजहांपुर में चार उचित दर की राशन दुकाने एक माह के अंदर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बरेली में 598, बदायूं में 1305, पीलीभीत में 617 और शाहजहांपुर में 614 दुकानों को जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर सतर्कता समितियों की बैठक करने के निर्देश हर 3 माह में दिए गए हैं। इसके अलावा पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बरेली में 190, बदायूं में 169, पीलीभीत में 102 और शाहजहांपुर में 93 दुकानों का निरीक्षण कर सरकारी खाद्यान्न को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने को लेकर जायजा लिया।