इकरा और आकाश की अनोखी लव स्टोरी जिसने बदला धर्म और शादी के सफर को पूरा किया
बरेली, 9 सितंबर। यूपी के बरेली में इकरा बी और आकाश की लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां आकाश को 4 महीने जेल में बिताने पड़े तो इकरा बी को 2 साल अनाथालय और नारी निकेतन में बिताने पड़े और जब इकरा बी बालिग हो गई तो उसने धर्म परिवर्तन कर आकाश के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली।
इकरा बी ने आज मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में आकाश के साथ शादी की। शादी से पहले पंडित के के शंखधार ने गंगाजल और गौमूत्र से इकरा का शुद्धिकरण करवाया और फिर दोनो की मंत्रोच्चार के साथ विवाह करवाया। जिसके बाद इकरा बी ने प्रीति बनकर आकाश के साथ 7 फेरे लिए। आकाश ने प्रीति को मंगलसूत्र पहनाया और मांग में सिंदूर भरा। विवाह संपन्न होने के बाद पंडित जी ने दोनो को राम दरबार की फोटो और श्री रामचरित मानस भेट की। वही इकरा उर्फ प्रीति ने बताया कि वो बरेली से 70 किलोमीटर दूर सिरौली कस्बे के रहती है, जहां रामपुर जिले के टांडा का आकाश बॉलीबॉल मैच खेलने के लिए आता था। इस दौरान दोनो लोग एक दूसरे से मिले और दोनो को मोहब्बत हो गई। जिसके बाद दो साल पहले दोनो ने शादी करने का फैसला किया। जिसके बाद दोनो लोग अपने अपने घरों से भाग गए। जिसके बाद इकरा के परिवार वालो ने आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने कुछ दिन बाद दोनो को बरामद कर कोर्ट में पेश किया जहां इकरा नाबालिग निकली जिसके बाद आकाश को जेल भेज दिया गया और इकरा को आर्यसमाज अनाथालय भेज दिया गया और बालिग होने पर कुछ महीने नारी निकेतन में बिताने पड़े। जिसके बाद आज इकरा ने प्रीति बनकर आकाश के साथ शादी कर ली।
वही पंडित के के शंखधार का कहना है की इकरा को तीन तलाक, हलाला और बहु विवाह से नफरत है। जिस वजह से उसने आज घर वापसी की है। पंडित जी ने बताया कि पहले गौमूत्र और गंगाजल से इकरा का शुद्धिकरण करवाया गया और फिर विधि विधान से दोनो की शादी करवाई गई।
#बरेली, #यूपी, #लवस्टोरी, #आकाश, #इकरा, #धर्मपरिवर्तन, #अनाथालय, #विवाह, #मंत्रोच्चार, #शादी, #धर्मबदलाव, #पंडित, #गौमूत्र, #गंगाजल, #प्रेमकहानी, #घरवापसी, #अनोखीप्रेमकहानी, #प्रेमकीमिसाल