Swabhiman TV

Best News Online Channel

ISI की स्क्रिप्ट, अंजू के बदले तेवर और गिफ्ट की बौछार… इस कहानी में अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है!

Anju Nasrullah: अंजू को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या पाकिस्तान में अंजू पर दबाव है? क्या वो पाक के प्रोपेगैंडा का शिकार हो रही है? क्या पाक उसका इस्तेमाल कर रहा है? क्या उसे इस्लाम अपनाने को मजबूर किया गया? अंजू शादी नहीं कर रही थी, फिर शादी क्यों की? क्या ये सीमा हैदर के भारत आने का बदला है? अंजू के बयानों की स्क्रिप्ट कौन लिख रहा है? उसके इर्द गिर्द सुरक्षा घेरा क्यों है?

”एक महिला दूसरे मुल्क से चलकर पाकिस्तान आती है और इस्लाम कुबूल करती है, इससे बढ़कर हमारे लिए खुशी की बात कुछ नहीं है. हमारे बुजुर्ग भी दीगर लोगों का इस्लाम में इस्तकबाल करते आए हैं. दूसरे धर्म से इस्लाम में आने वालों की जितनी मदद होनी चाहिए, उतनी की जाए. ताकि उनको किसी तरह की मुश्किल महसूस न हो.उन्हें देखकर और लोग भी इस्लाम अपनाएं.

यह कुछ बातें पाकिस्तान के एक बड़े उद्योगपति ने भारतीय महिला अंजू उर्फ फातिमा के लिए कही है. मतलब पति और 2 बच्चों को छोड़ने वाली अंजू के पाकिस्तान जाने की वजह या फिर कहें कि भारतीय महिला को प्यार के जाल में फंसाकर वहां बुलाने की वजह लगभग साफ होती जा रही है. दरअसल, Pak Star Group of Companies के मालिक मोहसिन खान अब्बासी ने अपने बयान से काफी हद तक इरादा साफ कर दिया कि आखिर अंजू की उनके यहां इतनी तवज्जो क्यों दी जा रही है.

पता हो कि इस्लाम अपनाकर पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह करने वाली भारतीय ईसाई महिला अंजू थॉमस को बिजनेसमैन अब्बासी ने बाकायदा लाखों रुपए कीमत का प्लॉट और रुपए भी तोहफे में दिए. यही नहीं, पाकिस्तान के बेहद खतरनाक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले में रह रही अंजू उर्फ फातिमा अब तक काफी मदद मिल चुकी है. 

पाकिस्तान से आ रहे अंजू और नसरुल्ला के Video, Reels और Photos चीख-चीखकर कह रहे हैं कि अंजू की कहानी का स्क्रिप्ट रायटर पाकिस्तान ही है. किसी पेशेवर एजेंसी से उसके वीडियो बनवाकर रिलीज किए जा रहे हैं. जल्दबाजी में उसका निकाह करवाया गया और उसके घर पर पाकिस्तानी पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा बता रहा है कि हकीकत कुछ और ही है.

क्या ये सीमा हैदर के भारत आने का बदला है?

शादी को पाकिस्तान जाने का मकसद बताने के बाद भी अंजू को आसानी से वीजा मिलने के बाद से साफ है कि ये सारी कहानी पहले से लिखी किसी स्क्रिप्ट का हिस्सा है सारे तथ्य इस मामले को सीमा हैदर से भी जोड़े रहे हैं. वही सीमा हैदर जिसने अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए भारत आकर पाकिस्तान के हालात के बारे में कई कड़वे बयान दिए थे. सवाल ये है कि क्या सीमा हैदर के जरिए हुई किरकिरी का पाकिस्तान बदला ले रहा है?

बता दें कि इन दिनों पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की लव स्टोरी सुर्खियों में है. पता हो कि ऑनलाइन गेम PUBG खेलने के दौरान सचिन और सीमा में दोस्ती हुई थी. दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया और सीमा नेपाल के रास्ते खाड़ी देश होते हुए अवैध रूप से अपने 4 बच्चों संग ग्रेटर नोएडा नोएडा (यूपी का गौतमबुद्धनगर जिला) के रबूपुरा में सचिन के साथ रहने के लिए आ गई. जानकारी लगी तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि,दो दिन बाद ही जेवर की एक अदालत ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया था. पिछले दिनों यूपी एटीएस की टीम ने लगातार ताबड़तोड़ पूछताछ भी की थी. लेकिन मीडिया से बातचीत में सीमा ने पाकिस्तान में हिंदुओं और महिलाओं पर होने वाले जुल्म-ओ-सितम के चौंका देने वाले किस्से सुनाए. इससे पड़ोसी मुल्क की छवि भारत समेत दुनियाभर के लोगों के मन में पख्ता हो गई. अंदेशा जताया जा रहा है कि शायद सीमा की वजह से हुई फजीहत की खीज मिटाने के लिए ही अंजू का इस्तेमाल किया गया.

अंजू का कैसे इस्तेमाल कर रहा है पाक ?

अंजू के वीडियो और रील्स देखिए जो किसी फिल्मी कहानी की तरह शूट किए गए हैं. सवाल यह उठता है कि आखिर ये वीडियो इतनी तैयारी के साथ किसने और किस मकसद से शूट किए? ये सब बता रहे हैं कि कहीं ना कही पूरी तैयारी के साथ इनको बनाया गया है. अंजू अफगानिस्तान से सटे पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के एक रेस्टोरेंट में खाना खाते दिख रही है. वो भी पुरुषों के बीच. वादियों में नसरुल्ला संग तफरीह करते भी दिख रही है. यह बात इसलिए हजम नहीं होती, क्योंकि कट्टपंथियों का उस इलाके में इतना आतंक है कि कोई बुर्कानशीं महिला वहां मर्दों के साथ खुले में यह सब करने का सोच भी नहीं सकती है. इसका मतलब ये सारे फोटो या वीडियो इस लिहाज से बनाए गए हैं कि इनको वायरल किया जा सके और इसके जरिए भारत समेत दूसरे देशों में ये बताया जा सके कि पाकिस्तान में हालात कितने अच्छे हैं और पाक का जो चेहरा सीमा हैदर ने बयान किया, वो सही नहीं है.

क्या अंजू पाक के प्रोपेगैंडा का शिकार हो रही है?

पाकिस्तान में शादी का जिक्र करके वीजा हासिल करने वाली अंजू पहले दावा कर रही थी कि वह तो सिर्फ अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से मिलने गई है. लेकिन आनन फानन में जिस तरह कोर्ट ले जाकर उसका नसरुल्ला से कानूनी निकाह कराया गया, और फिर अचानक खैबर पख्तूनख्वा की वादियों में घूमने फिरने का वीडियो जारी किया किया गया, उससे कहीं न कहीं पाकिस्तान की एजेंसी दूसरे धर्म के लोगों खासकर लड़कियों को इस्लाम अपनाने का संदेश दे रही है.

अंजू शादी नहीं कर रही थी, फिर शादी क्यों की?

पहले नसरुल्ला कह रहा था कि वह अंजू से फिलहाल शादी नहीं करेगा. अंजू वापस भारत लौट जाएगी और फिर 48 घंटे के भीतर शादी हो गई. दोनों की शादी जिला और सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की कोर्ट में कराई गई.  जिसके बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में नसरुल्लाह के घर पहुंचाया गया. ऐसा लगता है कि यह सब किसी स्क्रिप्ट का हिस्सा था. क्योंकि अंजू के पति ने अपने एक बयान में पाकिस्तानी वीजा को लेकर दस्तावेजों में फजीवाड़े की आशंका व्यक्त की थी.

क्या पाकिस्तान बुलाकर बदल दिया अंजू का मन?

बीती 21 जुलाई को राजस्थान के भिवाड़ी से अंजू भिवाड़ी से दिल्ली पहुंची, दिल्ली से अमृतसर और फिर वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंच गई. इस दौरान अंजू अपने पति अरविंद से वॉट्सएप पर बात करती रही. इसके बाद जब वह पाकिस्तान पहुंच तो उसने पति को पूछने पर बताया कि लाहौर में हूं, कुछ दिन में आ जाऊंगी. जब अंजू  पाकिस्तान पहुंची तो उसे वहां खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले 29 साल के नसरुल्ला ने आकर रिसीव किया और खबर फैलने पर नसरुल्ला ने भी निकाह की बात से इनकार किया था. लेकिन फिर चट मंगनी पट ब्याह हो गया. इससे शक गहराता है कि क्या पाकिस्तान में अंजू को डरा दिया गया?

क्या अंजू पर पाकिस्तान में दबाव है?

अंजू थॉमर्स उर्फ फातिमा का कहना है कि वो इस वक्त पाकिस्तान में है और उस पर किसी तरह का दबाव नहीं है. वो खुद के आजाद होने का दावा कर रही है और कह रहहै कि उसे अपने पाकिस्तान आने के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन क्या वाकई अंजू किसी दबाव में नहीं है. ऐसा लगता नहीं. खैबर पख्तुनख्वा के 29 साल के नसरुल्लाह के साथ शादी करने के बाद से उसके घर पर पाकिस्तानी पुलिस का पहरा है. पाकिस्तान में नसरुल्लाह के घर के चारों तरफ सिक्योरिटी मौजूद है.

बहरहाल, अंजू के वीजा की लास्ट डेट 20 अगस्त है. वो खैबर पख्तनूख्वा के नसरुल्लाह के साथ कानूनन निकाह भी कर चुकी है. लेकिन अब तस्वीरें और दस्तावेज अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. इससे पहले अंजू कह रही थी कि वो भारत लौट आएगी. उसकी पुरानी बात और नए तेवर में फर्क साफ देखा जा सकता है.हर रोज अंजू के बयान और तेवर बदल रहे हैं. अब अंजू पूरी तरह बदली दिख रही है.