कश्मीर में फिर दहशत फैलाने की कोशिश, आतंकियों ने की कश्मीरी पंडितो की हत्या
नई दिल्ली, 3 जनवरी 2023। जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से कश्मीरी पंडितो को निशाना बनाया गया। पहले आतंकियों ने उन सभी के आधार कार्ड देखे और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिससे मौके पर ही 4 लोगो की मौत हो गई जबकि 6 लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। कश्मीरी पंडितो के टारगेट किलिंग ने एक बार फिर से 90 के दशक की खौफनाक मंजर को फिर से ताजा कर दिया है।
बेखौफ आतंकियों ने एक बार फिर से कश्मीर में दहशत फैलाने की कोशिश की। आतंकियों ने फिर से 1990 को तरह ही कश्मीरी पंडितो को निशाना बनाया। वही इस वारदात के बाद सेना और पुलिस लगातार आतंकियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
आतंकियों ने जिन लोगो की हत्या की है उनमें प्रीतम शर्मा, आशीष कुमार, दीपक कुमार और शीतल कुमार शामिल है। जबकि 6 अन्य लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो हुए। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वही इस घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगो ने सड़को पर उतरकर प्रदर्शन किया। हथियारबंद आतंकियों ने डांगरी में मंदिर के पास 3 हिंदुओ के घरों को निशाना बनाया।
दरअसल केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया है। जिसके बाद से आतंकी संगठन बौखलाए हुए है और वो लगातार कश्मीर में दहशत फैलाने की कोशिश में लगे हुए है। मोदी सरकार ने कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर रखे है। सेना को भी आतंकियों के सफाए की खुली छूट है। यही वजह है सेना लगातार आतंकियों का सफाया करने में लगी हुई है। जिस वजह से सीमा पास से आतंकी लगातार घुसपैठ करने में लगे हुए है।