Swabhiman TV

Best News Online Channel

विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में 11 अगस्त को जोगी नवादा से निकलेगी कावड़ यात्रा, जानें पूरा मामला

स्वाभिमान टीवी, बरेली। जोगी नवादा वनखंडी नाथ मंदिर से कावड़ यात्रा निकालने को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में क्षेत्रवासी जिला अधिकारी से मिले ज्ञापन देकर मांग की क्षेत्रवासी 11अगस्त को ही निकालेंगे कावड़ यात्रा। पिछली साल 2023 में कावड़ यात्रा निकालने को लेकर विवाद हुआ था रास्ता में शाहनूरी मस्जिद पड़ती है मस्जिद को लेकर विवाद हुआ था इस लिए कावड़ नही निकली थी।

संजय शुक्ला ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में कांवड़िए दिनांक 11अगस्त दिन रविवार को जोगी नवादा के वनखण्डी नाथ मंदिर से कांवड़ लेकर कछला घाट जायेगें और वापस वनखण्डी नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करेगें । विश्व हिंदू परिषद की कांवड़ चक महमूद, मौर्या बाली गली से मुख्य मार्ग, रामस्वरूप की डेरी से शाहनूरी मस्जिद बाले रोड़ से पप्पू समोसे बाले के पास हनुमान मंदिर से होते हुए, प्राचीन श्री बाबा वनखण्डी नाथ मंदिर तक जाएगी वहां से कांवड़िए कछला धाम को जायेगें।

दिनांक 11 अगस्त को उपरोक्त मार्ग से कांवड़िए ठेले पर म्यूजिक सिस्टम रखकर, भोले बाबा के शालीन भजन बजाते हुए, वनखण्डी नाथ मंदिर पर एकत्रित होगें, और वहां से कछला घाट के लिए, क्षेत्र से आये अन्य कांवड़ियों के साथ प्रस्थान करेंगे। जिला अधिकारी से मांग की है की कांवड़ ले जाने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन देने बालो में संजय शुक्ला, देश वीर, संतोष राठौर, दिव्य चतुर्वेदी ,जितेंद्र पटेल, प्रवीन रस्तोगी, मदन लाल ,प्रेम, अंतिक कश्यप, अकाश आदि मोजूद रहे।