रामगंगा में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों भक्तों ने लगाई पुण्य की डुबकी
बरेली, 27 नवंबर। बरेली के रामगंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों की तादाद में भक्तों ने पुण्य की डुबकी लगाई, सुबह से ही रामगंगा घाट पर भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मान्यता है कि आज के दिन रामगंगा में स्नान करने से मां गंगा उनकी हर मुराद को पूर्ण करती है। इस मौके पर प्रशासन ने भी विशेष व्यवस्था की है ताकि घाट पर आने वाले सभी भक्तों को किसी तरह की दिक्कत न हो, साथ ही अनहोनी से लोगों को बचाने के लिए गोताखोरों की टीम भी घाट पर मुस्तैदी से डटी हुई है। वही रामगंगा पर मेले का भी आयोजन किया गया। मेले में बच्चो के लिए झूले लगाए गए, तो वही बच्चो के खिलौनों से लेकर महिलाओं के कॉस्मेटिक के सामान के भी स्टॉल लगाए गए।
दरअसल आज के दिन का गंगा में स्नान करने का बहुत अधिक महत्व होता है यही वजह है की सुबह से ही लोग सर्दी के मौसम में भी आस्था की डुबकी लगाते दिखे। गंगा स्नान के बाद लोगो ने मां गंगा की पूजा अर्चना की।
#रामगंगा #घाट #कार्तिकपूर्णिमा #भक्त #पुण्यकीडुबकी #बरेली #मांगंगा #स्नान #विशेषव्यवस्था #गोताखोर #खबर #Baréli #RamgangaGhat #KartikPurnima #Bhakti #GangaSnan #bareilly #PunyaKiDubki #sanatan #hindu #PrashasanKiVyavastha #GhotakhorTeam