यूपी में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर्स की सूची जारी कर दी गई है| ये परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी| आइए जानते हैं मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली के कितने सेंटर पर परीक्षाएं होनी है|
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट 2024 बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है. इस साल होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं यूपी के 8264 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी| इस साल परीक्षा देने वाले छात्रों की कुल संख्या 55,08,206 है| इसी हिसाब से परीक्षा केंद्रों की लिस्ट तैयार की गई है| माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है| कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड एग्जाम 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च यानी 17 दिन तक आयोजित किए जाएंगे|
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी से यूपी के 8264 एग्जाम सेंटर्स पर होने जा रह है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, मेरठ के 1528 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम लिया जाएगा| वहीं, बरेली के 893, वाराणसी के 2084, प्रयागराज के 2408, गोरखपुर के 1352एग्जाम सेंटर पर बोर्ड परीक्षाएं होनी है|
छात्रों के पास तैयारी और रिवीजन के लिए ढेड़ महीने का समय बचा है. ऐसे में छात्र वेबसाइट से विषयों के मॉडल पेपर डाउनलोड करके भी पढ़ाई कर सकते है| परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होने से पहले छात्रों को एडमिट कार्ड दिखाना जरूरी है| इस साल नकल रोकने के लिए यूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ STF टीम को भी लाया जाएगा| यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी| पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी|
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन के लिए 10 सितंबर आखिरी तारीख रखी थी, जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है| इनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 47 हजार 324 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 14 लाख 28 हजार 731 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किए है|