दिल्ली में जी20 समिट के बीच वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है|धमकी देने वाले ने कहा कि शाम तक एयरपोर्ट का नक्शा बदल जाएगा|हालांकि सर्विलांस के जरिए पुलिस जब आरोपी तक पहुंची तो उसके परिजनों ने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है|
देश की राजधानी दिल्ली में इस समय जी20 समिट चल रहा जिसमें दुनिया भर के दिग्गज देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं| इसी बीच राजधानी से करीब 850 किलोमीटर दूर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया |जब एक एयरपोर्ट अधिकारी को अनजान नंबर से फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई|
धमकी मिलने के बाद आनन फानन में CISF ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की सघन चेकिंग शुरू कर दी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने धमकी वाले कॉल की सूचना संबंधित फूलपुर थाने को भी दी| इसके बाद पुलिस कॉल ट्रेस करते हुए भदोही पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया| आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है|
बता दें कि हवाई अड्डे पर अज्ञात नंबर से फोन आया था और धमकी दी गई थी| कि शाम तक एयरपोर्ट का नक्शा बदल जाएगा. इतना ही नहीं फोन करने वाले ने खुद का नाम अशोक बताया था| धमकी देने के बाद आरोपी ने फोन काट दिया|बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा कॉल शुक्रवार की शाम को किया गया था| एयरपोर्ट ऑफिसर ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और फिर पूरे एयरपोर्ट की CISF ने सघन जांच शुरू कर दी|
स्थानीय पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद सर्विलांस की मदद से पता चला कि धमकी भरा कॉल भदोही इलाके से किया गया था| उस जगह को ट्रेस करते हुए वाराणसी पुलिस भदोही पहुंची|लोकेशन खोजते हुए फूलपुर थाने के थानाध्यक्ष दीपक कुमार भगवानपुर चौथार इलाके में पहुंच गए|इसके बाद सर्विलांस के जरिए पता चला कि फोन अशोक प्रजापति (उम्र- 25) के घर से किया गया था|
आरोपी को परिजनों ने बताया विक्षिप्त
पुलिस अशोक प्रजापति के खिलाफ IPC की धारा 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है| फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने बताया कि अशोक के परिवार वालों के मुताबिक अशोक का इलाज वाराणसी के मानसिक रोग विशेषज्ञ के यहां अप्रैल 2023 से चल रहा है| इलाज के दौरान भी अशोक ने अस्पताल से भागने की कोशिश की थी|फिलहाल अशोक के परिजनों से भी मामले की पूछताछ जारी है|