Swabhiman TV

Best News Online Channel

‘शाम तक नक्शा बदल जाएगा’, दिल्ली में G20 समिट के बीच वाराणसी में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली में जी20 समिट के बीच वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है|धमकी देने वाले ने कहा कि शाम तक एयरपोर्ट का नक्शा बदल जाएगा|हालांकि सर्विलांस के जरिए पुलिस जब आरोपी तक पहुंची तो उसके परिजनों ने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है|

देश की राजधानी दिल्ली में इस समय जी20 समिट चल रहा जिसमें दुनिया भर के दिग्गज देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं| इसी बीच राजधानी से करीब 850 किलोमीटर दूर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया |जब एक एयरपोर्ट अधिकारी को अनजान नंबर से फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई|

धमकी मिलने के बाद आनन फानन में CISF ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की सघन चेकिंग शुरू कर दी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने धमकी वाले कॉल की सूचना संबंधित फूलपुर थाने को भी दी| इसके बाद  पुलिस कॉल ट्रेस करते हुए भदोही पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया| आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है|

बता दें कि हवाई अड्डे पर अज्ञात नंबर से फोन आया था और धमकी दी गई थी| कि शाम तक एयरपोर्ट का नक्शा बदल जाएगा. इतना ही नहीं फोन करने वाले ने खुद का नाम अशोक बताया था| धमकी देने के बाद आरोपी ने फोन काट दिया|बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा कॉल शुक्रवार की शाम को किया गया था| एयरपोर्ट ऑफिसर ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और फिर पूरे एयरपोर्ट की CISF ने सघन जांच शुरू कर दी|

स्थानीय पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद सर्विलांस की मदद से पता चला कि धमकी भरा कॉल भदोही इलाके से किया गया था| उस जगह को ट्रेस करते हुए वाराणसी पुलिस भदोही पहुंची|लोकेशन खोजते हुए फूलपुर थाने के थानाध्यक्ष दीपक कुमार भगवानपुर चौथार इलाके में पहुंच गए|इसके बाद सर्विलांस के जरिए पता चला कि फोन अशोक प्रजापति (उम्र- 25) के घर से किया गया था|

आरोपी को परिजनों ने बताया विक्षिप्त

पुलिस अशोक प्रजापति के खिलाफ IPC की धारा 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है| फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने बताया कि अशोक के परिवार वालों के मुताबिक अशोक का इलाज वाराणसी के मानसिक रोग विशेषज्ञ के यहां अप्रैल 2023 से चल रहा है| इलाज के दौरान भी अशोक ने अस्पताल से भागने की कोशिश की थी|फिलहाल अशोक के परिजनों से भी मामले की पूछताछ जारी है|