मंदिर में नमाज पढ़ने वाली मां बेटी और मौलवी गिरफ्तार
मौलवी ने मां बेटी से कहा मंदिर में नमाज पढ़ने से होते है सारे कष्ट खत्म, नमाज पढ़ते वक्त तीनो गिरफ्तार
बरेली, 17 सितंबर। यूपी के बरेली में एक बार फिर एस माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। भुता थाना क्षेत्र के केसरपुर में प्राचीन शिव मंदिर में दो महिलाओं के नमाज पढ़ी। जिसके बाद वहां हंगामा हो गया। दोनो महिलाओं के नमाज पढ़ने का वीडियो भी वायरल हो गया है। वही इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंदिर में नमाज पढ़ने वाली मां बेटी और साजिश रचने वाले मौलवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल शनिवार को केसरपुर में प्राचीन शिव मंदिर में मां बेटी नमाज पढ़ रही थी। इस बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया और गांव वालो को खबर कर दी। कुछ ही देर में ये खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए और फिर मां बेटी को खूब खरी खोटी सुनाई गई। वही नमाज पढ़ने आई मां बेटी ने जब अपने आप को घिरता देखा तो वो माफी मांगने लगी। इस बीच ग्राम प्रधान को भी बुला लिया गया। ग्राम प्रधान ने भुता थाने फोन करके पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद फौरन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनो महिलाओं को अपने साथ थाने ले गई और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया की वो खुद नही गई थी बल्कि एक मौलवी ने उनसे ऐसा करने को कहा था। मौलवी ने कहा था कि अगर मंदिर में जाकर नमाज पढ़ोगी तो तुम्हारे सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।
वही ग्राम प्रधान प्रेम सिंह को तहरीर पर पुलिस ने सबिना पत्नी जाकिर हुसैन, नजीरा पुत्री जाकिर हुसैन निवासीगण ग्राम केसरपुर थाना भुता और चमनशाह मियाँ पुत्र बहार शाह निवासी ग्राम सैदपुर कुर्मियान थाना बिथरी चैनपुर पर धारा 295A/1208/153A IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। और फिर पुलिस ने मौलवी चमनशाह मियाँ को भी गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि बरेली के 16 सितंबर लगभग साढ़े तीन बजे भुता थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर में एक प्राचीन शिव मंदिर में नमाज पढ़ने की घटना हुई जिसमें दो महिलाओं द्वारा नमाज पढ़ना बताया गया है। घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा उकसाने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है। तीन अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। उनको न्यायालय की अभीरक्षा में भेजा जा रहा है। उचित कार्रवाई की जा रही है।
#बरेली #मंदिरनमाज #मांबेटीगिरफ्तार #ग्रामप्रधान #मौलवी