बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन पर प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने केंद्र की मुफ्त राशन स्कीम को आड़ें हाथों लेते हुए कहा कि मुफ्त अनाज देकर सरकार लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है|
बसपा चीफ ने आगे कहा,’हमने यूपी में अपनी 4 बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया| अल्पसंख्यक, गरीब, मुस्लिम, किसान और अन्य मेहनतकश लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं, जिन्हें सरकारें नाम बदलकर अपना बनाने की कोशिश कर रही है| लेकिन सरकारों के जातिवादी होने के कारण यह काम नहीं हो पा रहा है|’
मायावती ने कहा कि रोजगार के साधन देने के बजाय फ्री में थोड़ा सा राशन देकर लोगों को मोहताज बनाया जा रहा है| जबकि हमारे कार्यकाल में अपनी सरकार के दौरान हमने वर्तमान सरकारों की तरह लोगों को मोहताज नहीं बनाया| हमने सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के साधन दिए|
उन्होंने केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना पर जमकर निशाना साधा| मायावती ने कहा कि हमने अपनी सरकार के दौरान लोगों को सम्मान और स्वाभिमान ऊंचा करने का मौका भी दिया, लेकिन वर्तमान समय में यह होता हुआ नजर नहीं आ रहा है| केंद्र और राज्य सरकार धर्म और संस्कृति की आग में राजनीति कर रही है, जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है|
मायावती ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमने यूपी में अपनी पार्टी के नेतृत्व में खासतौर पर आदिवासी, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और मुस्लिमों के कल्याण के लिए कल्याणककल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं| दूसरी पार्टियों ने उनकी नकल करके, थोड़ा नाम बदलकर उसे भुनाने को कोशिश की|’