Swabhiman TV

Best News Online Channel

‘मुफ्त अनाज देकर गुलाम बनाने की कोशिश’, मायावती का मोदी सरकार की फ्री राशन स्कीम पर निशाना

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन पर प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने केंद्र की मुफ्त राशन स्कीम को आड़ें हाथों लेते हुए कहा कि मुफ्त अनाज देकर सरकार लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है|

बसपा चीफ ने आगे कहा,’हमने यूपी में अपनी 4 बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया| अल्पसंख्यक, गरीब, मुस्लिम, किसान और अन्य मेहनतकश लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं, जिन्हें सरकारें नाम बदलकर अपना बनाने की कोशिश कर रही है| लेकिन सरकारों के जातिवादी होने के कारण यह काम नहीं हो पा रहा है|’

मायावती ने कहा कि रोजगार के साधन देने के बजाय फ्री में थोड़ा सा राशन देकर लोगों को मोहताज बनाया जा रहा है| जबकि हमारे कार्यकाल में अपनी सरकार के दौरान हमने वर्तमान सरकारों की तरह लोगों को मोहताज नहीं बनाया| हमने सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के साधन दिए|

उन्होंने केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना पर जमकर निशाना साधा| मायावती ने कहा कि हमने अपनी सरकार के दौरान लोगों को सम्मान और स्वाभिमान ऊंचा करने का मौका भी दिया, लेकिन वर्तमान समय में यह होता हुआ नजर नहीं आ रहा है| केंद्र और राज्य सरकार धर्म और संस्कृति की आग में राजनीति कर रही है, जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है|

मायावती ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमने यूपी में अपनी पार्टी के नेतृत्व में खासतौर पर आदिवासी, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और मुस्लिमों के कल्याण के लिए कल्याणककल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं| दूसरी पार्टियों ने उनकी नकल करके, थोड़ा नाम बदलकर उसे भुनाने को कोशिश की|’