नीट (neet) की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई पर तेजाब से हमला, अस्पताल में भर्ती
बरेली, 26, सितम्बर। यूपी के बरेली में नीट (neet) की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई पर तेजाब से हमला हुआ है। हमलावर ने सोते वक्त घर में घुसकर भाई बहन पर एसिड से अटैक कर दिया। छात्रा और उसके भाई के चेहरे और हाथ पर हुए तजब से हमले के बाद भाई बहन की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को हिरासत में ले लिया है।
अस्पताल में भर्ती ये होनहार छात्रा है जो नीट की तैयारी कर रही है और उसका भाई भी पढ़ाई कर रहा है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बन्नूबाल कालोनी में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रा और उसका भाई रात में सो रहे थे। छात्रा के चाचा गर्मी की वजह से घर के बाहर थे इसलिए छात्रा घर के दरवाजा खोलकर छत पर सोने चली गई। छात्रा के साथ उसका भाई भी सो रहा था। तभी रात करीब तीन साढ़े तीन बजे किसी ने तेजाब से हमला कर दिया। तेजाब पड़ते ही दोनो भाई बहन चीख पड़े तो उसके चाचा आ गए। लेकिन तबतक हमलावर फरार हो गया। वही डॉक्टर विनोद पागरानी का कहना है की दोनो भाई बहन की हालत गंभीर है।
वही इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है की रात करीब तीन साढ़े तीन बजे इज्जतनगर थाना क्षेत्र में भाई बहन के ऊपर तेजाब से हमला हुआ है। उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह परिवार वालो ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
#NEETAttack #AcidAttack #BareillyNews #CrimeNews #Hospitalization #PoliceArrests #medicalstudent #students #tejab #hamla #uppilice #law&order #बरेली #कानूनव्यवस्था #हमला #छात्रापरहमला #तेजाबसेहमला #मेडिकलछात्रा