न्यूज बुलेटिन: भारत में आज क्या क्या हुआ, हर बड़ी खबर पर है हमारी नजर, राजनीति, अपराध, भ्रष्टाचार, मनोरंजन से जुड़ी हर खबर, UCC, ED रेड, CM शपथ, लोकसभा चुनाव, आईटी रेड और भी बहुत कुछ

1- उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का ड्राफ्ट CM धामी को सौंपा गया। अब इस ड्राफ्ट पर कल कैबिनेट में चर्चा होगी, फिर 6 फरवरी को विधानसभा में लाकर कानून पास कर दिया जाएगा। इस कानून के तहत एक से ज्यादा महिलाओं से शादी पर रोक, लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल, लिव-इन के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी, विवाह पंजीकरण जरूरी जैसे नियम लागू हो सकते हैं।

2- वाराणसी: ज्ञानवापी पर इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कहा- पूजा पर फिलहाल रोक नहीं। 6 फरवरी को अगली सुनवाई होगी। ज्ञानवापी में पूजा की शुरुआत हो चुकी है। जहां पर पांच समय आरती की भी शुरुआत की गई है। कोर्ट के आदेश के बाद हिंदू समुदाय में खुशी का माहौल है। 31 साल बाद फिर से ज्ञानवापी के ताले खोले गए और विधि विधान से पूजा की गई।

3- दिल्ली : आज भी ED के सामने पेश नहीं हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। आम आदमी पार्टी ने समन को फिर बताया ग़ैरक़ानूनी। अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम। केजरीवाल ने हाल ही में आरोप लगाया था की उनके विधायको को खरीदने की कोशिश की गई है। इसी मामले में दिल्ली पुलिस नोटिस देने पहुंची। मुख्यमंत्री आवास में नोटिस नही लिया गया, जिसके बाद पुलिस वापिस लौट गई।

4- नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा – भाजपा सत्ता के लिए देश बेच रही है, ED समेत दूसरी जांच एजेंसी के नाम पर दूसरी पार्टियों के मुख्यमंत्री, उनके मंत्री और बड़े नेताओं को डराने और धमकाने का काम कर रही है। यह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। जनता एक दिन इन्हें भी सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।

5- लखनऊ: बजट को लेकर सपा का लखनऊ में हल्ला बोल। तख्तियां और बैनर लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। विधानमंडल का बजट आज से शुरू हो रहा है और 11 दिन तक चलेगा।

6- लखनऊ: यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए शिवपाल यादव का नाम चर्चाओं में सबसे आगे। अक्टूबर 2021 में सपा विधायक नितिन अग्रवाल को विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया था, लेकिन विधानसभा 2022 के चुनाव से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया और तब से यह पद खाली चल रहा है।

7- लखनऊ: अखिलेश यादव ने X पर लिखा– सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भाजपा उप्र में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही है सिवाय एक को छोड़कर, लेकिन सुनने में आया है वो भी अपनी सीट बदल रहे हैं या फिर किसी सुदूर प्रदेश में एक अतिरिक्त सुरक्षित सीट ढूँढ रहे हैं। इसीलिए भाजपा उप्र में, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनके वर्तमान सांसदों ने अपनी जेबें भरने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है। इसी वजह से जनता में भाजपा और भाजपाई सांसदों के ख़िलाफ़ बहुत गुस्सा है। इन विपरीत हालातों को देखते हुए भाजपा में नये प्रत्याशियों की खोज जारी है लेकिन कोई भी हारने के लिए नहीं लड़ना चाहता है, इसी कारण भाजपा की तरफ़ से एक भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आ पा रहा है। भाजपा के सांसदों ने कभी अपने क्षेत्र की ओर मुड़ के नहीं देखा। उन्होंने परीक्षा दी नहीं तो रिपोर्ट कार्ड कहाँ से बनेगा। भाजपा के टिकट काटने से पहले जनता ने ही उनका नाम काट दिया है। इस बार उनके संसदीय क्षेत्र में भाजपाइयों को दाख़िला नहीं मिलेगा। उप्र की जनता इस बार जुमलेबाजों को नहीं, सच्चा और अच्छा काम करनेवालों को चुनेगी।
अब PDA की एकता जागी
छोड़ के यूपी बीजेपी भागी!

8- लखनऊ/ वाराणसी: जुमे की नमाज को देखते हुए आज वाराणसी समेत कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ज्ञानवापी प्रकरण में कोर्ट के फैसले के बाद वाराणसी में आज मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन व बाजार बंद रखने का ऐलान एक दिन पहले किया था। वही पूरे प्रदेश में आज शांति पूर्वक जुमें की नमाज अदा की गई।

9- लखनऊ के मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर। जमीन के विवाद में गोलियां चली। लखनऊ में जमीन पैमाईश को लेकर मलिहाबाद में ताबड़तोड़ फायरिंग। फायरिंग में एक ही पक्ष के तीन की मौत। पति मुनीर,पत्नी फरहीन,बेटे हंजला खान की मौत। चचेरे भाई पर हत्या का आरोप। लेखपाल की मौजूदगी में हुआ बवाल।
ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत।

10- आखिर पूनम पांडे कहां गई ?
एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर आज सुबह से चर्चाओं में है। पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ही सभी को इसकी खबर मिली। इस खबर पर सुबह से ही डाउट है। पूनम की मैनेजर बताने वाली निकिता शर्मा ने आज प्रेस रिलीज जारी करके सर्वाइकल कैंसर से मौत होने की पुष्टि की। इस प्रेस रिलीज में जो फोन नंबर लिखा हुआ था, वो पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति का निकला, जिसका पूनम पांडे से कोई ताल्लुक नहीं है। PR टीम का कहना है कि हमें आज सुबह मौत की खबर खुद पूनम की फैमिली से मिली, बॉडी फिलहाल कानपुर (यूपी) में है, लेकिन हमारा खुद संपर्क नहीं हो पा रहा। कानपुर का जो एड्रेस है, वहां पूनम की कोई जानकारी किसी को नहीं है। मुंबई के अंधेरी वेस्ट में घर पर भी पूनम मौजूद नहीं हैं। बहन श्रद्धा फोन नहीं उठा रही है।

11- ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर है। जहां 4 लोगो के शव मिले है। शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित तुस्याना गांव में बंद कमरे में 2 महिला, 2 पुरुषों के शव मिले हैं। गैस से दम घुटकर मौत की आशंका है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

12- झारखंड में आज चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उन्हें 47 विधायकों का समर्थन मिला। दरअसल भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बने है।

13- बरेली : रिश्वतखोरी के मामले में एसडीओ सुभाषनगर निलंबित, विभागीय जांच के भी दिए गए आदेश, एसडीओ को गोंडा चीफ इंजीनियर ऑफिस से किया गया अटैच, एसडीओ की हो सकती है गिरफ्तारी, एसडीओ ने जेई और सविंदा कर्मचारी के साथ मिलकर बिजली चोरी के झूठे आरोप में किया था एक युवक को ब्लैकमेल, एंटी करप्शन ने जेई और सविदाकर्मी को तीन दिन पहले 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए किया था गिरफ्तार
जेई के मोबाइल में एसडीओ से बातचीत की मिली थी रिकॉर्डिंग, रिकॉर्डिंग में एसडीओ ने युवक से रूपए लेने की बात की थी, मुकदमे में एसडीओ का नाम भी है शामिल,बिजली विभाग में बड़े स्तर पर फैला हुआ है भ्रष्टाचार।

14- बरेली: एन पी एग्रो के मालिक राजू खंडेलवाल के यहाँ आयकर का छापा, गल्ले के बड़े कारोबारी हैँ राजू खंडेलवाल, बरेली की बड़ी आवासीय योजना इंटरनेशनल सिटी में भी है साझेदारी, आयकर की कई टीम काली बाड़ी स्थित ऑफिस पर पहुंची, आयकर की कार्यवाही से बड़े कारोबारियों में हड़कंप।

15- बरेली: बरेली की भोजीपुरा थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया जो कि नकली जहरीली शराब बनाकर बेचता था और ट्रॉली, रोटावेटर चोरी करके काटकर बेचता था । पुलिस ने इस गैंग के 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कटी हुई ट्रॉली, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण, पैकिंग मैटेरियल और 4 ट्राली, एक ट्राली अधकटी, 8 ट्राली के टायर रिम, 1 ट्रैक्टर सोनालिका, 1 रोटावेटर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 30 लाख रुपये का सामान बरामद किया है।

16- बरेली: 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे है। इसको लेकर रुहेलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट के हेड डॉक्टर अर्जुन अग्रवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया की भारत में कैंसर के मरीज सबसे ज्यादा है। जिसकी मुख्य वजह धूम्रपान और जंक फूड है। उन्होंने कहा की रुहेलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट में वर्ल्ड क्लास फेसिलिटी है। जहां जटिल से जटिल कैंसर के मरीजों का इलाज और ऑपरेशन हो जाता है। डॉक्टर अर्जुन अग्रवाल का कहना है कि आज कल की बिगड़ती दिनचर्या, खानपान की वजह से भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है। उन्होंने कहा की लोगो को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और समय समय पर टेस्ट भी करवाने चाहिए। उन्होंने कहा की हमारे यहां आयुष्मान कार्ड से भी कैंसर मरीजों का इलाज हो जाता है। इसके अलावा अगर कोई बहुत गरीब है और उसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो उसका इलाज भी फ्री में हो जाता है।

By Anup