अब मिलेगी कैंसर से जल्द निजात, SRMS मेडिकल कालेज में जुटेंगे देश भर के विशेषज्ञ

-कैंसर के इलाज के तरीकों और रेडियोथेरेपी की विधियों पर सर्वमान्य राय बनाने की होगी कोशिश

-एसोसिएशन आफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट आफ इंडिया के तत्वावधान में यूपी स्टेट चैप्टर की 33वीं साइंटिफिक कांफ्रेंस का आयोजन आठ और नौ अक्टूबर को

बरेली, 6 अक्टूबर। श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने कहा कि कैंसर तेजी से अपने पैर पसार रहा है। सही जानकारी होने और सही समय पर इसके उपचार से कैंसर का इलाज संभव है। इसके लिए जागरूकता जरूरी है। कैंसर से लोगों को बचाव लिए संस्थान की ओर से जागरूकता कैंप लगाये जाते हैं। इसके साथ ही कैंसर के इलाज में हो रही रिसर्च से भी विशेषज्ञों को अवगत कराना जरूरी है। एसोसिएशन आफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट आफ इंडिया इसी दिशा में काम कर रहा है। उसके तत्वावधान में एस.आर.एम.एस. मेडिकल कालेज में 8 और 9 अक्टूबर को साइंटिफिक कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। जो कैंसर विशेषज्ञों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यूपी स्टेट चैप्टर की इस 33वीं साइंटिफिक कांफ्रेंस का आयोजन एस.आर.एम.एस. मेडिकल कालेज का आर.आर. कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर कर रहा है। वर्ष 2014 में भी हमारे यहां यूपी स्टेट चैप्टर की कांफ्रेंस सफलतापूर्वक आयोजित हो चुकी है। आदित्य मूर्ति ने कहा कि एस.आर.एम.एस. मेडिकल कालेज में आर.आर. कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर की स्थापना वर्ष 2007 में हुई। तभी से यहां कैंसर सर्जरी, रेडिएशन और मेडिकल ओंकोलॉजी की सुविधाओं के साथ कैंसर की सभी तरह की जांचें एक ही छत के नीचे प्रदान की जा रही हैं। इसके लिए यहां पर हाई एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर, 30 चैनल एचडीआर ब्रैकीथेरेपी के साथ ट्रूबीम और पेट स्कैन जैसे अत्याधुनिक उपकरण मौजूद हैं। यहां मरीजों की जांच के लिए ट्यूमर बोर्ड संचालित है। आर.आर. कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में शरीर के सभी कैंसर की जांच के साथ ही उसका इलाज उपलब्ध है। मरीजों को अत्याधुनिक कैंसर चिकित्सा सुविधाएं और विधियां पहुंचाने के लिए हम समय समय पर साइंटिफिक कांफ्रेंस भी करते रहते हैं। इसी के मद्देनजर यूपी स्टेट चैप्टर की इस 33वीं साइंटिफिक कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें यूपी और दिल्ली के प्रमुख कैंसर अस्पतालों के फैकल्टी शरीर के अलग- अलग अंगों के कैंसर पर अपनी राय प्रस्तुत करेंगे। कांफ्रेंस की आयोजन समिति के अध्यक्ष डा.पियूष कुमार और सचिव डा.पवन मेहरोत्रा हैं।

आर.आर. कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के विभागाध्यक्ष और साइंटिफिक कांफ्रेंस की आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर (डा.) पियूष कुमार ने कहा कि कैंसर तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इलाज की सर्वमान्य विधि न होने से कैंसर मरीजों का इलाज अलग अलग तरीकों से किया जा रहा है। इलाज में दी जाने वाली रेडिएशन की मात्रा, विधि और उसे देने के तरीके पर कैंसर विशेषज्ञ एकमत नहीं है। इस पर सर्वमान्य राय बनाने के लिए दो दिवसीय साइंटिफिक कांफ्रेंस आठ और नौ अक्टूबर को श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में होगी। कैंसर विशेषज्ञों के संगठन “एसोसिएशन आफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट आफ इंडिया” (AROI) के तत्वावधान में “यूपी स्टेट चैप्टर की इस 33वीं साइंटिफिक कांफ्रेंस” का आयोजन एस.आर.एम.एस. मेडिकल कालेज का आर.आर. कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर कर रहा है। साइंटिफिक कांफ्रेंस में देश के नामचीन कैंसर विशेषज्ञों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कैंसर विशेषज्ञ भी शामिल हो रहे हैं। इंग्लैंड से डा.युद्धवीर सिंह नागर विशेष रूप से इस कांफ्रेंस में शामिल होंगे और प्रोस्टेट कैंसर पर अपने शोध से नवीनतम जानकारियां साझा करेंगे। कांफ्रेंस का उद्घाटन एस.आर.एम.एस. ट्रस्ट के संस्थापक एवं चेयरमैन देवमूर्ति आठ अक्टूबर (शनिवार) को दोपहर बारह बजे करेंगे। उद्घाटन में रेडिएशन ओंकोलॉजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.राजेश वशिष्ठ (बटिंडा, पंजाब) एवं राष्ट्रीय सचिव डा. जीवी गिरि (बंगलुरु), एवं प्रेसिडेंट इलेक्ट डा.मनोज गुप्ता (ऋषिकेश) और स्टेट प्रेसिडेंट डा.शालीन कुमार (लखनऊ), स्टेट सेक्रेटरी डा.सुरभि गुप्ता (आगरा) शामिल होंगी। कैंसर विशेषज्ञ इस महामारी के संबंध में अपने शोध पत्र और अनुभवों को साझा करेंगे। साथ ही इसकी रोकथाम और निपटने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी। कांफ्रेंस में पैनल डिस्कसन भी होगा। जिससे सर्वमत से निर्णय किया जा सके कि कौन सा तरीका और कितनी मात्रा मरीज के लिए उचित है। कांफ्रेंस में शरीर के सभी अंगों के कैंसर पर चर्चा होगी। डा.पियूष ने कहा कि साइंटिफिक कांफ्रेंस में एस.जी.पी.जी.आई. लखनऊ के रेडियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डा. शालीन कुमार एवं उनकी समस्त फैकल्टी शामिल होगी। इसमें चेन्नई के अपोलो कैंसर सेंटर की डा. सपना नांगिया मुंह के कैंसर के इलाज पर रोशनी डालेंगी। कांफ्रेंस में ऋषिकेश एम्स के कैंसर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डा.) मनोज गुप्ता को कांफ्रेंस में डा.बीएन लाल ओरिएशन अवार्ड और मध्यप्रदेश के वर्धा स्थित महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डा.) निलाय रंजन दत्ता को डा.एमसी पंत ओरिएशन अवार्ड दिया जाएगा। साइंटिफिक कांफ्रेंस के लिए 64 शोध पत्र पीजी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। जिनको अलग अलग वर्ग में सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही पीजी विद्यार्थियों के लिए कैंसर विषय पर प्रश्नोत्तरी भी आयोजित होगी। यूपी एवं दूसरे प्रदेशों से कई सीनियर प्रोफेसर भी इस कांफ्रेंस में शामिल हो रहे हैं। उनके साथ रविवार सुबह आठ बजे “मीट द प्रोफेसर” सेशन रखा गया है। जिसमें पीजी विद्यार्थी कैंसर मरीजों के इलाज से लेकर अपने करियर संबंधित सवाल भी पूछ सकेंगे।

डा.पियूष ने कहा कि इस कांफ्रेंस के जरिये देश भर से आए गेस्ट फैकल्टी और डेलीगेट्स को अपने शहर बरेली से भी परिचित कराया जाएगा। यहां की खासियतों और यहां की प्रसिद्ध चीजों की भी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए एस.आर.एम.एस. आई.एम.एस. के कैंपस में ही बरेली बाजार बनाया जा रहा है। जिसमें बरेली की सारी प्रमुख वस्तुओं के स्टॉल लगाई जाएंगी। जैसे की बरेली का सुरमा, झुमका, जरदोजी, बांस का फर्नीचर, पतंगें और मांझा, बरेली की बर्फी शामिल हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि यह बरेली बाजार आने वाले डेलीगेट्स पर बरेली शहर की पहचान को छाप देगा।

प्रेस कांफ्रेंस में साइंटिफिक कांफ्रेंस की आयोजन समिति के सचिव डा.पवन मेहरोत्रा भी उपस्थित रहे।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *