Swabhiman TV

Best News Online Channel

बरेली में धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का त्योहार, कई जगह हुआ रावण दहन

बरेली में धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का त्योहार, कई जगह हुआ रावण दहन

बरेली में हो रही 455 साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला में आज दशहरे के दिन रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान हार्ट मैन कालेज स्थित बड़े बाग मैदान में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पुतला दहन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व बरेली के सांसद संतोष गंगवार, मेयर डॉ उमेश गौतम, विधायक समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मेले में पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी भी अपने परिवार के साथ पहुंचे। सुरक्षा के लिए खुद पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी एडीजी जोन राजकुमार, एसपी सिटी राहुल भाटी मौजूद रहे।

गौरतलब है की हार्टमैन कॉलेज स्थित बड़े बाग मैदान पर पिछले 455 वर्षों से लगातार रामलीला का मंचन होता आ रहा है। बताया जाता है कि देश में जब रामलीला का शुरुआत हुई थी तो सबसे पहले अयोध्या, फिर काशी और उसके बाद बरेली में रामलीला की शुरुआत की गई थी। तब से लेकर आज तक रामलीला का मंचन लगातार हो रहा है। वैसे तो बरेली में कई जगह पर मेले का आयोजन होता है। रावण का पुतला दहन किया जाता है, लेकिन हार्टमैन रामलीला ग्राउंड पर सबसे बड़ा मेले का आयोजन होता है जिसमें दूरदराज से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।
इसके अलावा जोगी नवादा स्थित बनखंडी नाथ मंदिर, सुभाषनगर, कैंट में भी रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले का दहन किया गया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *