फिर अनशन पर बैठेंगे पंडित सुशील पाठक, तौकीर को गिरफ्तार करने की मांग

बरेली में कोर्ट ने मौलाना तौकीर को 2010 के दंगों में मास्टरमाइंड माना है। कोर्ट ने तौकीर रजा को 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है, कोर्ट ने स्वतः ही सज्ञान लेते हुए मौलाना तौकीर को दंगा भड़काने का मुख्य आरोपी माना है, श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने मौलाना के खिलाफ मौर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था, इतना ही नहीं 2010 के दंगा भड़काने वाले मौलाना तौकीर के खिलाफ पंडित सुशील पाठक अनशन पर भी बैठे थे, अब जब कोर्ट ने इसका सज्ञान लिया है तो पंडित सुशील पाठक ने कोर्ट का स्वागत किया है, आपको बता दे कि मुख्यमंत्री कार्यालय से भी पंडित सुशील पाठक के पत्र के आधार पर मौलाना तौकीर के खिलाफ कार्रवाई को निर्देशित किया है। पंडित सुशील पाठक ने चेतावनी दी है कि मौलाना तौकीर के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं कि गई तो वो एक बार अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ जाएंगे, माना जा रहा है कि कोर्ट की कार्रवाई कही न कही पंडित सुशील पाठक के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र का असर है जब कोर्ट इस पूरे मामले पर निगाह बनाई है।
दरअसल कोर्ट ने 2010 में हुए बरेली दंगे के लिए तौकीर रज़ा को जिम्मेदार माना है और तौकीर को मास्टर माइंड माना है। तौकीर के भड़काऊ बयान के बाद ही बरेली में दंगा भड़का था जिसके बाद जमकर आगजनी और लूटपाट हुई थी और 27 दिनो तक बरेली में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। इस वक्त की अधिकारियो की लापरवाही से तौकीर को छोड़ना पड़ा था। लेकिन अब बरेली वासियों को उम्मीद जागी है की बरेली को दंगे की आग me झोंकने वाले मौलाना को अब जेल जाना पड़ेगा।

By Anup