Swabhiman TV

Best News Online Channel

Paris Olympic 2024 : नीरज चोपड़ा की मां ने जीत लिया दिल, कही ये बात…

स्वाभिमान टीवी, डेस्क। टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन चोपड़ा ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक में रजत पदक जीता। इसके साथ ही नीरज ओलंपिक में खेलों में पदक जीतने वाले ट्रैक एवं फील्ड के पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। नीरज चोपड़ा के गोल्ड चूकने से बाद उनकी मां सरोज देवी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम के बारे में अपने बयान से हर किसी का दिल जीत लिया है।

जीता सिल्वर मेडल

इस ओलंपिक में नीरज ने सिल्वर जीत कर सब का दिल जीत लिया है। इसके बाद मां सरोज देवी ने कहा कि बेशक नीरज गोल्ड मेडल से चूक गया, लेकिन हम सिल्वर मेडल से खुश हैं। उनके लिए सिल्वर मेडल भी गोल्ड के बराबर हैं। वे बेटे के खेल प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि नीरज ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है नीरज को चूरमा बहुत पसंद है, इसलिए उन के आने के बाद वह बनाएंगी। मां के इस बयान को सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रीया दे रहे है। एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार एक यूजर ने कमेंट किया कि मां तो मां होती है, वह हिंदुस्तानी पाकिस्तानी नहीं देखती। एक यूजर ने लिखा कि मां के दिल में सभी के लिए प्यार होता है। ऐसी मां को सलाम, जिन्होंने पाकिस्तानी नदीम को भी अपना बेटा बताया।