मातृभूमि की स्वतंत्रता व गौरव की रक्षा को बलिदान हुए शाहजहाँपुर के वीर को पीएम मोदी ने किया शत-शत नमन..
स्वतंत्रता दिवस पर जौराभूड विकास खंड मदनापुर पहुँचा रघुनाथ सहाय का शिलापट्ट
स्वाभिमान डेस्क। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की आज़ादी में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखते हुए उन्हें सम्मान से नवाज़ा है। आज़ादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत शाहजहाँपुर जनपद के जौराभूड विकास खंड मदनापुर निवासी वीर सपूत स्वर्गीय रघुनाथ सहाय का शिलापट्ट ज़िला प्रशासन की ओर से वीर सेनानी के गांव में लगवाने को भिजवाया गया है। भेजे गए शिलापट्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी अंकित है। “एक एक दिन, समय का प्रत्येक क्षण जीवन का प्रत्येक कण,मातृभूमि के लिए जीना और तभी आज़ादी के दीवानो को हमारी सच्ची श्रधांजलि होगी, ”ऐसे वीर जिन्होंने भारत को आजाद देखने के लिए अपने जान की बाजी लगाई” 200 सालों के अत्याचार के बाद आखिरकार वह दिन आया, जब भारत को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्ति मिली। वीर सपूत स्वतंत्रा सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ सहाय के परिवार इस सम्मान पर ख़ुशी ज़ाहिर की और PM मोदी की प्रशंसा करते हुए इस योजना की तारीफ़ भी की है।
उनके पोते विकास सक्सेना ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ सहाय की प्रतिमा भी स्थापित करवा रहे है, जिसका शीघ्र ही अनावरण किया जाएगा।
आपको बता दें रघुनाथ सहाय के ज्येष्ठ पुत्र ओम प्रकाश सक्सेना जो गांव की राजनीति में कई बार प्रधान तथा जनपद से लेकर उत्तर प्रदेश तक की कोऑपरेटिव (सहकारिता) की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाते हैं,
जो कई बार जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर,भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष समेत उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर भी रहे हैं।
जौँरा भूड़ की पहचान आज भी इसी परिवार से जानी जाती है।
#मातृभूमि_की_स्वतंत्रता #गौरव_की_रक्षा #शाहजहाँपुर_के_वीर #पीएम_मोदी #स्वतंत्रता_दिवस #जौराभूड_विकास_खंड #मदनापुर #रघुनाथ_सहाय #शिलापट्ट #आज़ादी_का_अमृत_महोत्सव #MotherlandFreedom
#GuardianofPride #BraveheartofShahjahanpur #PMModi #IndependenceDay #JourabhoodDevelopmentBlock #Madnapur #RaghunathSahay #Shilapatt #AmritMahotsavofIndependence #VeerSapoot