एलायंस बिल्डर्स पर कसा पुलिस प्रशासन का शिकंजा, 35 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

एलायंस बिल्डर्स पर कसा पुलिस प्रशासन का शिकंजा, 35 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

बरेली, 5 फरवरी। पुलिस प्रशासन ने एलायंस बिल्डर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। बरेली पुलिस प्रशासन ने एलायंस बिल्डर्स की 35 करोड़ की संपत्ति का जब्तीकरण किया है। ढोल नगाड़ों के साथ कई थानों की पुलिस और कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुनादी करने के बाद संपत्ति को सील किया गया। इससे पहले पुलिस प्रशासन एलायंस बिल्डर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गैंगस्टर एक्ट और भूमाफिया की कार्रवाई कर चुका है।

ढोल नगाड़े और मकान को सील करने की ये वीडियो बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन इलाके की है। जाने-माने एलायंस बिल्डर्स रमनदीप और युवराज की कोठियों को सील किया गया है। इस दौरान एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी चंद्रकांत मीणा, एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडे, सीओ सिटी स्वेता यादव समेत प्रेमनगर, कैंट और इज्जतनगर थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। दरअसल एलायंस बिल्डर्स के एमडी अरविंदर सिंह, निदेशक रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, हनी सिंह और युवराज सहित 17 लोगों को पहले ही भूमाफिया घोषित किया का चुका है।

बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बिहारमान नगला में सीलिंग की जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-फरोख्त के मामले में एलायंस बिल्डर्स के प्रबंध निर्देशक एमडी अरविंदर सिंह, निदेशकों रमनदीप, अमनदीप, हनी सिंह और युवराज समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें फर्जीवाड़े में तैनात रहे तीन लेखपाल भगतराम, मनीष चंद्र और सतीश के नाम भी जोड़े गए हैं। जांच पड़ताल में साफ हुआ है कि एलायंस बिल्डर्स की मुखौटा कंपनी एस के एसोसिएट के माध्यम से जमीनों की खरीद फरोख्त की गई थी और इस साजिश में तीन लेखपाल भी शामिल है। वही जानकारी मिली है इसमें एक लेखपाल भगतराम कि कुछ समय पहले मौत भी हो चुकी है।

एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडे ने बताया की रमनदीप के गैंग की चल अचल संपत्ति की कुर्की की जाएगी। उसी के तहत आज जब्तिकरण की कार्यवाही की जा रही है।